हरिद्वार: 12 दिन में हरिद्वार पहुंचे 3.56 करोड़ कांवड़ यात्री, दून में देखें कप्तान ने कैसे संभाला मोर्चा

Spread the love

 

 

र्मनगरी से गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की तरफ रवाना हुए शिवभक्तों की संख्या तीन करोड़ 56 लाख के पार पहुंच गई है। रविवार की शाम छह बजे से लेकर सोमवार की शाम छह बजे तक 55 लाख श्रद्धालु गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

पुलिस और प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल तीन करोड़ 56 लाख 90 हजार से अधिक कांवड़ यात्री हरिद्वार हरकी पैड़ी सहित आसपास के गंगा घाटों से गंगाजल लेकर रवाना हो चुके हैं। सोमवार को डाक कांवड़ और सामान्य कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ हरकी पैड़ी, भीमगोडा, सुभाष घाट, समेत प्रमुख स्थलों पर उमड़ी रही। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि 10 से 21 जुलाई तक 3.56 करोड़ कांवड़ यात्री रवाना हो चुके हैं। सोमवार को 55 लाख श्रद्धालु लौटे हैं। रविवार को 53 लाख यात्री गंगाजल भरकर रवाना हुए थे।

Kanwar yatra 2025 final phase Kanwar yatri fainted SSP Ajay Singh took him to the hospital Dehradun Haridwar

एसएसपी अजय सिंह ने संभाला मोर्चा
ऋषिकेश क्षेत्र में श्यामपुर फाटक पर ट्रैन के कारण लगे भीषण जाम को खुलवाने एसपी ऋषिकेश के साथ एसएसपी दून अजय सिंह स्वंय मौके पर पहुंचे। जाम और उमस के कारण बेहोश हो रहे मोटर साइकिल सवार कावंड़ यात्री को संभालने के लिए एसएसपी अजय सिंह उसकी ओर दौड़े। तबीयत बिगड़ने पर कांवड़ यात्री को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। जाम के बीच मौके पर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर कावंड़ यात्री को नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

 

कुछ ही घंटों में 100 किमी से ज्यादा का सफर तय कर रहे शिवभक्त
कांवड़ मेला अंतिम चरण में पहुंचने के बाद डाक कांवड़ यात्रियों की टोलियां रफ्तार के साथ अपने गंतव्य की तरफ लौट रहे हैं। महादेव के जयकारों के बीच शिवभक्त अब कुछ घंटों में 100 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी नाप रहे हैं। अंतिम दो दिनों में यात्रियों की चाल इतनी तेज हुई है कि हरिद्वार से मेरठ, शामली, हापुड़ और गाजियाबाद जैसे जिलों तक की दूरी उन्होंने कुछ ही घंटों में तय करने का लक्ष्य रखा है।

और पढ़े  चमोली आपदा- बस 10 सेकेंड में पूरा बाजार हुआ खत्म, कितना डरावना था दृश्य..पीड़ितों ने बताई आपबीती

डाक कांवड़ को कांवड़ यात्रा का सबसे कठिन और तेज़ चरण माना जाता है, जिसमें शिवभक्त गंगाजल लेने के बाद बिना रुके लगातार दौड़ते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं।

Kanwar yatra 2025 final phase Kanwar yatri fainted SSP Ajay Singh took him to the hospital Dehradun Haridwar

इस बार यात्रियों में विशेष जोश देखने को मिल रहा है। हरिद्वार से बागपत के कांवड़ यात्री छह घंटे में 180 किमी, जबकि गाजियाबाद के कुछ युवक सात घंटे में 195 किमी दौड़कर पहुंचने का दावा कर रहे हैं। गाजियाबाद के कांवड़ यात्री आशीष और मोहित ने बताया कि सुबह 8 बजे जल भरा और बिना रुके अब सीधे हिंडन तक दौड़ेंगे।

बाबा भोलेनाथ ने बुलाया है, उनकी सेवा में देर कैसी। सात घंटे में पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मेरठ से आए अनुज शर्मा, कपिल त्यागी ने बताया कि हर कदम बाबा के नाम है।

थकान तो छू भी नहीं सकती है। समय से पहले पहुंच जाएंगे, लेकिन हमने समय तय नहीं किया है। केवल भोले की मर्जी पर निर्भर है कि किस समय तक पहुंचेंगे।

बागपत के टिकरी निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि हमारी पांच लोगों का जत्था आया है। हरिद्वार से बागपत तक पहुंचने के लिए छह घंटे का समय तय किया है। भगवान शिव की कृपा से पूरे तय समय में पहुंचेंगे।


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: CM धामी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश- अगले कुछ दिनों में और ज्यादा सावधानी बरतनी जरूरी

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों की…


    Spread the love

    हरक सिंह रावत: कांग्रेस नेता हरक के फिर आक्रामक तेवर, अब इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरा

    Spread the love

    Spread the love   पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि पौड़ी एवं श्रीनगर की भाजपा सरकार में घोर उपेक्षा हो रही…


    Spread the love