हरिद्वार: खबर अपडेट- मनसा देवी भगदड़ में अब तक आठ की मौत, CM धामी ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल

Spread the love

 

रिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 22 घायल हैं और पांच लोग गंभीर घायल हैं, 23 लोग सामान्य हैं।  सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में घायलों का हाल जाना। मुख्यमंत्री से इस दौरान मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने वार्ता की। मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि इस दुखद घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हज़ार मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा प्रदान किए जाएंगे। मृतक के परिजनों और घायलों को उनके घर तक ले जाने के लिए ट्रस्ट द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।

 

इनकी हुई मौत

1- वकील 45
2- आरुष 6 रामपुर मुरादाबाद
3- विशाल 19
4-विपिन 18
5-शांति 60
6- रामभरोसे 65
7- अज्ञात 19
8-विक्की 25

ऐसे हुआ हादसा

मनसा देवी मंदिर दर्शन जाने वाले पैदल मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मच गई। करीब नौ बजे के आसपास मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच किसी ने करंट लगने की अफवाह फैला दी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

देखते ही देखते लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। चीख-पुकार के बीच कई श्रद्धालु दब गए। हादसे में एक बच्चे समेत 35 श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें आठ श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की गई है।

 

दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई। हादसे पर सीएम धामी ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

और पढ़े  नैनीताल:- पूजन के बाद कदली को लाया गया नैनीताल,मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति को कलाकार देंगे आकार

Spread the love
  • Related Posts

    चमोली: नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में,खतरे की जद में आई 25 दुकानें, 34 परिवार किए शिफ्ट

    Spread the love

    Spread the love   नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में आ गया है। बाजार के ऊपर पलपाणी तोक में भूधंसाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को…


    Spread the love

    नैनीताल: लापरवाही से वाहन चलाकर 1 व्यक्ति की मृत्यु करने का आरोपी दोषमुक्त

    Spread the love

    Spread the love    न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहा नारंग की अदालत ने लापरवाही से वाहन चलाकर एक व्यक्ति की मृत्यु करने के आरोपी जैंती अल्मोड़ा निवासी विवेकानंद भट्ट को दोषमुक्त करार…


    Spread the love