Haridwar: हर 15 दिन में धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश, मॉकड्रिल कराने के लिए भी कहा

Spread the love

 

रिद्वार मनसा देवी मार्ग पर भगदड़ की घटना के बाद आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने रेंज के सभी धार्मिक स्थलों में हर 15 दिन में सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वहां पर समय-समय पर मॉकड्रिल करने के लिए भी कहा है ताकि इन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा जा सके। आईजी ने इस संबंध में सभी सातों जिलों के पुलिस प्रभारियों को सोमवार को निर्देश जारी किए हैं।

आईजी स्वरूप ने बताया कि उन्होंने धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा है। धार्मिक स्थलों पर देखा जाए कि किस समय कितनी भीड़ आती है इसी हिसाब से यहां पर सुरक्षा की व्यवस्था के लिए एसओपी तैयार की जाए। धार्मिक स्थलों पर पुलिस कर्मचारियों के नेतृत्व में कम से कम एक सब इंस्पेक्टर की तैनाती जरूर की जाए ताकि यहां जवाबदेही आसान हो सके।

 

ठोस कार्ययोजना बनाई जाए जिससे आकस्मिक घटना की रोकथाम के कदम उठाए जा सकें। हर धार्मिक स्थल पर पुलिस के साथ-साथ इंटेलीजेंस को भी सक्रिय किया जाए। जिलों से कहा गया है कि वे अपने यहां धार्मिक स्थलों में सुरक्षा ऑडिट कराएं।

 

अग्नि सुरक्षा के लिए फायर उपकरण भी स्थापिl करने के निर्देश
इसमें भीड़ नियंत्रण और किसी अन्य घटना के मद्देनजर सभी पहलुओं पर गहनता से समीक्षा करते हुए व्यवस्था की जाए। मॉकड्रिल के बाद जो त्रुटियां सामने आती हैं उन्हें जल्द से जल्द सही किया जाए। स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था कराई जाए।

विद्युत लाइन और उपकरणों के सुरक्षित संचालक के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी उत्तरदायी बनाया जाए। इसके अलावा अग्नि सुरक्षा के लिए फायर उपकरण भी स्थापित किए जाएं। इनके संचालक के लिए फायर सर्विस के कर्मचारियों की तैनाती की जाए।

और पढ़े  बागेश्वर: गधेरे में MLA साहब के कदम डगमगाए, बहते गनर को बचाया, विधायक ने कहा- DM साहब..जरा सीएम साहब को फोन लगाओ

Spread the love
  • Related Posts

    चमोली: नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में,खतरे की जद में आई 25 दुकानें, 34 परिवार किए शिफ्ट

    Spread the love

    Spread the love   नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में आ गया है। बाजार के ऊपर पलपाणी तोक में भूधंसाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को…


    Spread the love

    नैनीताल: लापरवाही से वाहन चलाकर 1 व्यक्ति की मृत्यु करने का आरोपी दोषमुक्त

    Spread the love

    Spread the love    न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहा नारंग की अदालत ने लापरवाही से वाहन चलाकर एक व्यक्ति की मृत्यु करने के आरोपी जैंती अल्मोड़ा निवासी विवेकानंद भट्ट को दोषमुक्त करार…


    Spread the love