
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देशन में *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″ के अंतर्गत नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत *श्री राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी* के नेतृत्व में *श्री जगदीप नेगी, प्रभारी चौकी टी0पीनगर व पुलिस टीम* द्वारा सायं में चेकिंग के दौरान जियो पेट्रोल पंप रामपुर रोड हरिपुर जमन सिंह को जाने वाले मार्ग पर अभियुक्त वीरपाल सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र श्री मान सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी चांदनी चौक गढ़वाल, पोस्ट देवल चौड़ थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल को *36 पाउच कच्ची शराब* के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त के विरुद्ध *कोतवाली हल्द्वानी* में *आबकारी अधिनियम* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीम-*
*1.* कांस्टेबल 445 सीपी नवीन राणा।
*2.* कांस्टेबल 830 सीपी नीरज कुमार।