हल्द्वानी- खनन सत्र समाप्त,गौला नदी में बंद हुई फावड़े व बेल्चों की खनखनाहट

Spread the love

हल्द्वानी- खनन सत्र समाप्त,गौला नदी में बंद हुई फावड़े व बेल्चों की खनखनाहट

शुक्रवार को गौला नदी में खनन सत्र समाप्त होते ही फावड़े व बेल्चों की खनखनाहट भी बंद हो गई है। इस खनन सत्र में सरकार को गौला नदी से उपखनिज के रूप में 43.70 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।

बता दें कि इस वर्ष खनन सत्र में गौला नदी में दिसंबर 2023 में खनन शुरू हुआ था। तब नदी में 37.19 लाख घनमीटर उपखनिज की निकासी का लक्ष्य रखा गया था। वन विकास निगम ने इसे मई के दूसरे सप्ताह में ही हासिल कर लिया था। बाद में सरकार ने नदी में 4.24 लाख घनमीटर निकासी का लक्ष्य और बढ़ा दिया। इसके बाद नदी में 31 मई तक खनन होता रहा। शुक्रवार शाम सात बजे तक गौला नदी से वाहनों से निकासी होती रही। इसके बाद सभी गेट बंद कर दिए गए। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक गौला नदी से 42,19,464 घनमीटर उपखिनज निकासी का लक्ष्य था लेकिन वन निगम ने 41,13,711.60 घनमीटर निकासी का लक्ष्य हासिल किया। 88117.12 घनमीटर निकासी का लक्ष्य शेष रह गया। इस खनन से सरकार को 43 करोड़ 70 लाख 17 हजार 312 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अब नदी के सभी गेटों पर निकासी बंद कर दी गई है। गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को खनन सत्र संपन्न हो गया। अब नदी में जाने वाले सभी रास्तों पर खाई खोदने का काम किया जाएगा, ताकि नदी में अवैध खनन न हो सके। उन्होंने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए सचल दल व गश्ती टीम को अलर्ट किया जा रहा है।

और पढ़े  जौलीग्रांट / देहरादून: दून एयरपोर्ट पर 23 साल के बारिश के रिकॉर्ड टूटे, मौसम वैज्ञानिक और पर्यावरणविद् भी हैरान

Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दू:- जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रही अनियमिताओं के खिलाफ खड़कपुर प्रधान प्रदीप ग्रामवासियों के साथ पहुँचे जल संस्थान विभाग।

    Spread the love

    Spread the love आज खड़कपुर ग्रामसभा में पानी की समस्या को देखते हुए प्रधान प्रदीप कुमार जल संस्थान विभाग कार्यालय में पहुँचे। वहाँ उन्होंने अधिकारियों से मुलाक़ात कर पानी की…


    Spread the love

    उत्तराखंड: GST रिफॉर्म पर बोले CM धामी-PM मोदी ने दिवाली से पहले देशवासियों को दिया तोहफा

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीएसटी रिफॉर्म पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं। 15 अगस्त को उन्होंने लाल किले की प्राचीर से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *