नैनीताल डीएम ललित मोहन रयाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं। जहां तेंदुए या किसी अन्य जंगली जानवर का मूवमेंट अधिक हो वहां स्कूलों के समय में बदलाव करने के लिए भी शिक्षा अधिकारी कार्रवाई करें।
मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं की रोकथाम के लिए डीएम ललित मोहन रयाल ने शनिवार को कैंप कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। डीएम ने कहा कि जिन क्षेत्रों में वन्य जीव बसावट की ओर आते हैं वहां सोलर फेंसिंग के रखरखाव को दुरुस्त किया जाए। स्कूल आते-जाते वक्त बच्चों के साथ किसी वयस्क को भेजें। डीएम ने ग्रामीणों से भी जंगल क्षेत्र में अकेले आवागमन नहीं करने की अपील की।
मनरेगा के जरिये कराएं झाड़ी कटान
डीएम ने डीडीओ को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में महिलाएं घास लेने जंगल जाती हैं वहां मनरेगा के माध्यम से रास्तों में झाड़ी कटान एवं सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को आबादी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आवागमन रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने जंगल के बीच में स्थित चाल खालों को पानी से भरने, खाद्य सामग्री खुले में डालने से रोकने के भी निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बांगड़ी, ध्रुव मर्तोलिया, आकाश गंगवार, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी आदि थे।







