हल्द्वानी / भीमताल:- अतिक्रमण मामले को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले सैकड़ों व्यापारियों ने की महापंचायत।

Spread the love

हल्द्वानी / भीमताल:- अतिक्रमण मामले को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले सैकड़ों व्यापारियों ने की
महापंचायत।

भीमताल में लोक निर्माण विभाग और वन विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने के नोटिस भेजने से परेशान सैकड़ों व्यापारियों ने सोमवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले भीमताल के रामलीला ग्राउंड में महापंचायत की इस मौके पर आक्रोशित व्यापारियों ने सरकार और प्रशासन पर व्यापारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरकार चाहे तो अध्यादेश लाकर व्यापारियों को उजाड़ने से बचा सकती है।
बताते चले कि बीते दिनों हाईवे किनारे बसे सैकड़ों व्यापारियों को लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के नोटिस भेजे गए थे इसको लेकर व्यापारी में हड़कंप मच गया।व्यापारियो का आरोप है सरकार उन्हें उजाड़ने का काम रही है इसी के चलते सोमवार को नैनीताल जिले के सैकड़ों व्यापारियों ने भीमताल के रामलीला ग्राउंड में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले एक महापंचायत की।वही महापंचायत में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल नैनीताल जिले की 25 ईकाइयों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस मोके पर पहुचे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारियों ने व्यापारियों का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि अतिक्रण के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ने का काम किया तो सरकार को महंगा पडेगा
उन्होने कहा कि 50 साल से स्वरोजगार कर रहे व्यापारियों का अतिक्रमण के नाम बेरोजगार किया जा रहा है जिसका प्रांतीय मंडल विरोध करेगा।
उन्होने कहा कि एक सितंबर से प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर धरना प्रर्दशन किया जायेगा तथा 5 सिंतबर को सभी नगर कस्बो में विरोध प्रर्दशन कर अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौपेगे।


इसके आलवा वाक्ताओं ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर सरकार और प्रशासन व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है उन्होने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर व्यापारियों को छेड़ा तो सरकार को पांचों लोकसभा सीट गंवानी पड़ेगी।
उन्होने कहा कि व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर डराया जा रहा है तथा सरकार अगर चाहे तो अध्यादेश लाकर व्यापारियों को उजाड़ने से बचा सकती है लेकिन सरकार को व्यापारियों की भावनाओं से कोई मतलब नही है
उन्होने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर पतलोट,खनस्यू,गलनी,भीमताल,सलड़ी,के व्यापारियों के साथ गलत नही होने दिया जाएगा
उन्होने कहा कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हर व्यापारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है तथा किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा।

और पढ़े  ऋषिकेश: नीलकंठ मार्ग पर पहाड़ी से कार के ऊपर गिरा भारी पत्थर, बाल-बाल बचे यात्री, यातायात बंद

Spread the love
  • Related Posts

    उत्तरकाशी आपदा- ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी..आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, देखकर भावुक हुए पीड़ित

    Spread the love

    Spread the love    उत्तरकाशी के धराली में आपदा के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौसम की चुनौतियों के बीच ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इसके साथ…


    Spread the love

    उत्तरकाशी: CM ने किया प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों को ढांढस बंधाया, पीएम मोदी ने लिया अपडेट

    Spread the love

    Spread the love     मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उत्तरकाशी प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *