हल्द्वानी: हिसाब-किताब तुम्हारा ठीक नहीं…अगली बार पूरी तैयारी करके आना, अफसरों की कार्यशैली से मंत्री नाराज

Spread the love

कृषि और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की समीक्षा बैठक में उद्यान विभाग के अधिकारी न तो मंत्री के सवालों का सही से जवाब दे सके और न ही एप्पल व कीवी मिशन समेत पॉलीहाउस निर्माण की जानकारी उपलब्ध करा पाए। अफसरों के इस रवैये से मंत्री का मूड खराब हो गया। उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न होने की चेतावनी दी। मंत्री उद्यान अधिकारियों की ओर देख बोले तुम्हारा हिसाब किताब ठीक नहीं-अगली बार पूरी तैयारी करके आना।

काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में शुक्रवार को कृषि और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ग्राम्य विकास, उद्यान, कृषि, सैनिक कल्याण, पीएमजीएसवाई आदि विभागों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जिले में एप्पल के साथ ही कीवी व मिलेट्स उत्पादन पर विशेष ध्यान देने, पॉलीहाउस निर्माण के लिए ठेकेदार के बजाए सीधे किसानों के खाते में धनराशि हस्तांतरित कराने व भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार पॉलीहाउस का आवंटन करने के निर्देश दिए।

 

मंत्री ने कहा कि कृषि यंत्रों का वितरण समान रूप से न्याय पंचायत के आधार पर किया जाए। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी दें ताकि योजनाओं की जानकारी के अभाव में एक भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। उन्होंने शत प्रतिशत मृदा हैल्थ कार्ड बनाने, पात्रों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने, युवाओं को मौनपालन के लिए प्रेरित करने, महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आजीविका संसाधनों से जोड़ने के भी निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी के अलावा कृषि, उद्यान, मौनपालन, पीजीएसवाई, सैनिक कल्याण समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कुमाऊं के प्रवेश क्षेत्र में बनेगा जनरल जोशी के नाम से भव्य द्वार
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि जनरल बीसी जोशी के नाम पर कुमाऊं के प्रवेश क्षेत्र में भव्य एवं दिव्य द्वार बनाया जाएगा। उन्होंनेे संबंधित अधिकारियों को इसके लिए मार्ग का चिह्नीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनरल जोशी के नाम पर सैनिक आश्रितों के लिए छात्रावास निर्माण के लिए संयुक्त निरीक्षण करते हुए 15 दिन में सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएं। उन्होंने हल्द्वानी में स्थित सैनिक विश्राम गृह की क्षमता बढ़ाने और सैनिक कल्याण कार्यालय भवन निर्माण की डीपीआर शासन को भेजने के भी निर्देश दिए।

और पढ़े  चमोली- Accident: देवाल के पास हादसा, खाई में गिरी कार, 2 महिलाओं समेत तीन की मौत, बरात से लौट रहे थे

Spread the love
  • Related Posts

    मोबाइल एप एक…खत्म होगी 54 लाख लोगों की दौड़, राशन कार्डधारकों को मिलेगी बड़ी राहत, लॉन्च की तैयारी

    Spread the love

    Spread the loveमोबाइल एप के जरिए प्रदेश के 54 लाख लोगों की राशन डीलर की दुकान तक की दौड़ खत्म हो जाएगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के लिए एनआईसी देहरादून की…


    Spread the love

    पिथौरागढ़: बेटा भगाकर लाया ज्यादा उम्र की महिला…तो पिता और भाइयों ने छुटकारे के लिए रची ये साजिश

    Spread the love

    Spread the love   पिथौरागढ़ जिले के बेड़ीनाग में महिला के लापता होने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। खुलासे के अनुसार बेटे का अपने से दोगुनी उम्र की…


    Spread the love