हल्दुचौड़: चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने वाहनों की चेकिंग के दौरान पकड़े 2 वाहन चोर, देखें वीडियो।

Spread the love

हल्दुचौड़: चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने वाहनों की चेकिंग के दौरान पकड़े 2 वाहन चोर।

*श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय* कोतवाली लाल कुआं श्री डी आर वर्मा के निर्देशन में आज दिनांक 26 फरवरी 2023 को *एसआई सोमेंद्र सिंह* *चौकी प्रभारी हल्दुचौड़* थाना लाल कुआं द्वारा मय पुलिस टीम के सुभाषनगर बैरियर के पास मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तो चेकिंग के दौरान किच्छा की ओर से एक सफेद रंग की इको कार्गो वैन DL- 1LR— 8761 आती हुई दिखाई दी। आती हुई इको कार्गो वेन को मुझ एसआई द्वारा पुलिस टीम की मदद से हाथ देकर रुकने का इशारा किया तो कार के बैरियर पर रुकते ही चालक की बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति दरवाजा खोलकर भागने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने कुछ कदम की दौड़ लगा कर उसे दबोच लिया। चालक को कार से नीचे उतार कर पूछताछ की गई तो चालक ने अपना नाम नरेश चौहान पुत्र जगत सिंह चौहान बताया। 21वर्षीय नरेश के अनुसार वह कुछ समय से नई दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के जैन कालोनी पार्ट नंबर-3 में रह रहा है। जबकि उसका मूल निवास उत्तराखंड के टिहरी जिले के थत्यूड़ क्षेत्र धनोल्टी है। जबकि गाड़ी से उतर कर भागने वाले युवक ने अपना नाम हेमंत बिष्ट पुत्र नंदा बल्लभ बिष्ट बताया। 26 वर्षीय हेमंत अल्मोड़ा के सामेश्वर के चनौदा गांव का रहने वाला है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों अभियुक्त गण नशे के आदी हैं। और दोनों ने मिलकर दिनांक 16 या 17 फरवरी 2023 की रात को नशे की स्थिति में मटियाला द्वारिका नियर सेक्टर 03 के पास से जाते हुए शराब की दुकान के पास एक सफेद रंग की ईको कारगो वैन सड़क के किनारे पर खड़ी देखी,जिसकी डिग्गी व ड्राइवर साइड का दरवाजा खुला हुआ था और चाबी गाड़ी में ही लगी थी। जब इन्होंने गाडी स्टार्ट करके देखी तो वह स्टार्ट हो गई। और दोनों अभियुक्त गाड़ी को लेकर वहां से चोरी करके चलाकर द्वारिका सेक्टर- 04 में रात करीब 11 बजे अंधेरे में ले जाकर गाड़ी को सर्विस रोड के किनारे खड़ा कर दिया।

और पढ़े  हरिद्वार: कांवड़ मेले के लिए जारी हुआ विशेष हेल्पलाइन नंबर, SSP बोले- हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाए

अभियुक्त गण नरेश चौहान एवं हेमंत बिष्ट द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आज हम दोनों मौका देखकर इस गाड़ी को बेचने के लिए अल्मोड़ा ले जा रहे थे। पुलिस को देखकर हमें लगा कि शायद पुलिस जान गई है कि यह गाड़ी चोरी की है इसलिए वह पुलिस को देखकर भागने लगा। कार में मिले कागजातों के अनुसार यह कार दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र डी वेस्ट के ग्राउंड फ्लोर केएच 99/24 में रहने वाले बबलू प्रसाद की पत्नी सीमा देवी के नाम है। गाड़ी पिंकी चौधरी कालोनी, नोर्थ दिल्ली- 110084 के नाम पंजीकृत है। कार मारुति सुजुकी का वर्ष 2012 माडल है। गाड़ी मालिकिन से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों युवकों को हशब कायदा समय 17:21 बजे सुभाष नगर चेकपोस्ट बैरियर गिरफ्तार कर लिया गया है।
*पुलिस टीम*
1- एसआई सोमेंद्र सिंह
(चौकी प्रभारी हल्दुचौड़)
2- कांंस्टेबल प्रदीप पिल्खवाल 3-कांस्टेबल सुरेश प्रसाद
4- कांस्टेबल आनंद पुरी
5- कॉन्स्टेबल तरुण मेहता


Spread the love
  • Related Posts

    हल्दूचौड़:- दुम्काबंगर बच्चीधर्मा क्षेत्र पंचायत के जागरूक व सक्रिय समाजसेवी व खाटू श्याम जी के कट्टर भक्त शिक्षाविद पंकज गोस्वामी की माता खीमा देवी का हुआ निधन।

    Spread the love

    Spread the loveखाटू श्याम जी के कट्टर भक्त शिक्षाविद व सक्रिय समाजसेवी दुम्काबंगर बच्चीधर्मा क्षेत्र पंचायत निवासी पंकज गोस्वामी की 53 वर्षीय माता खीमा देवी का आज सुबह आकस्मिक निधन…


    Spread the love

    पौडी- कांवड़ मेले में आये श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत

    Spread the love

    Spread the love  श्रावण मास में शुरू हुई पवित्र कांवड़ यात्रा के अवसर पर नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक क्षेत्रान्तर्गत बाघखाला में शुक्रवार को श्रद्धालुओं का ऐतिहासिक और भावनात्मक स्वागत किया गया।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!