एफटीए- यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद आर्थिक रूप से सबसे अहम समझौता, भारत के साथ व्यापार समझौते पर बोले प्रधानमंत्री स्टार्मर

Spread the love

 

भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बड़ा बयान दिया है। कीर स्टार्मर ने गुरुवार को इस समझौते को यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकलने के बाद से देश की ओर से किया गया सबसे बड़ा और आर्थिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण व्यापार समझौता बताया। उन्होंने कहा कि भारत-ब्रिटेन एफटीए से जीवन स्तर में सुधार होगा और मजदूर वर्ग की जेब में ज्यादा पैसा आएगा।

ब्रिटेन में भारतीय वस्तुओं की कीमतें कम हो जाएंगी’
गुरुवार को लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रेस वक्तव्य देते हुए कीर स्टार्मर ने कहा कि एफटीए समझौता अत्याधुनिक विनिर्माण क्षेत्र में कार्यरत ब्रिटिश श्रमिकों, स्कॉटलैंड भर में व्हिस्की डिस्टिलर्स और लंदन, मैनचेस्टर और लीड्स में सेवा क्षेत्र के लिए अच्छा है, क्योंकि इससे ब्रिटेन में भारतीय वस्तुओं की कीमतें कम हो जाएंगी।

 

वेतन में वृद्धि होगी, जीवन स्तर में सुधार होगा’
उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसा समझौता है, जो हमारे दोनों देशों के लिए लाभकारी होगा, वेतन में वृद्धि होगी, जीवन स्तर में सुधार होगा और श्रमिकों की जेब में अधिक पैसा आएगा। यह नौकरियों के लिए अच्छा है। यह व्यापार के लिए अच्छा है, टैरिफ में कटौती करेगा, व्यापार को सस्ता और आसान बनाएगा। यह अत्याधुनिक विनिर्माण में लगे ब्रिटिश श्रमिकों, स्कॉटलैंड भर में व्हिस्की डिस्टिलर्स और लंदन, मैनचेस्टर और लीड्स में सेवा क्षेत्र के लिए अच्छा है। यह उपभोक्ताओं के लिए भी अच्छा है, क्योंकि इससे यूनाइटेड किंगडम में कपड़े, जूते और भोजन जैसी भारतीय वस्तुओं की कीमतें कम होंगी और यह दीर्घकालिक लाभ प्रदान करेगा।’

‘अब तक के सबसे व्यापक समझौतों में से एक’
उन्होंने आगे कहा, ‘इससे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में हर साल लगभग 4.8 अरब पाउंड, वेतन में 2.2 अरब पाउंड और ब्रिटेन के विभिन्न क्षेत्रों व देशों को करोड़ों पाउंड का लाभ होगा। हम दोनों जानते हैं कि यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद से यह ब्रिटेन का सबसे बड़ा और आर्थिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण व्यापार समझौता है और मैं कह सकता हूं कि यह भारत द्वारा किए गए अब तक के सबसे व्यापक समझौतों में से एक है। मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने इस समझौते को पूरा करने के लिए इतनी मेहनत की है।’

‘हम एक नए वैश्विक युग में प्रवेश कर चुके’
कीर स्टार्मर ने कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले कहा था और जैसा कि हम एक नए वैश्विक युग में प्रवेश कर चुके हैं और इसमें हमें आगे आने की आवश्यकता है, न कि अलग खड़े होने की। हमें गहरी साझेदारियां बनाकर ब्रिटिश लोगों के लिए काम करने की आवश्यकता है और आज इस दृष्टिकोण की पुष्टि हुई है।’

और पढ़े  डायमंड लीग फाइनल: आज डायमंड लीग फाइनल, नीरज चोपड़ा की नजर ट्रॉफी पर, कब-कहां और कैसे देखें खिताबी मुकाबला?

‘ब्रिटेन व्यापार के लिए खुल रहा’
उन्होंने कहा कि भारत के साथ एफटीए एक सशक्त संदेश देता है कि ब्रिटेन व्यापार के लिए खुल रहा है और इससे पहले से ही भारी विश्वास पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘ब्रिटेन कई वर्षों से इस तरह के समझौते पर बातचीत कर रहा था, लेकिन यह सरकार ही है, जिसने इसे अंजाम दिया है और इसके साथ ही हम एक बहुत ही शक्तिशाली संदेश दे रहे हैं कि ब्रिटेन व्यापार के लिए खुल रहा है और इससे पहले से ही भारी विश्वास पैदा हो रहा है। आज हम भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच लगभग छह बिलियन पाउंड के निवेश और निर्यात की घोषणा कर रहे हैं, जिससे ब्रिटिश श्रमिकों के लिए 2,200 नौकरियां पैदा होंगी।’

‘भारत-यूके विजन 2035 रणनीति भी शुरू’
स्टार्मर ने यह भी घोषणा की कि दोनों देश भारत-यूके विजन 2035 रणनीति भी शुरू कर रहे हैं, जिसमें रक्षा, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में अधिक निकटता से काम करने का संकल्प लिया गया है।

‘सहयोग की सीमाएं यहीं तक सीमित नहीं’
उन्होंने कहा, ‘जैसा कि हमने आज सुबह चर्चा की, भारत के साथ हमारे सहयोग की सीमाएं यहीं तक सीमित नहीं हैं। हमारे बीच इतिहास, परिवार और संस्कृति के अनूठे बंधन हैं और हम अपने संबंधों को और मजबूत करना चाहते हैं ताकि ये और भी महत्वाकांक्षी, आधुनिक और दीर्घकालिक हों। पिछले साल की शरद ऋतु में हमने संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की थी और इसीलिए इस व्यापार समझौते के साथ-साथ मुझे खुशी है कि हम भारत-यूके विजन 2035 रणनीति शुरू करके अपनी साझेदारी को और मजबूत कर रहे हैं। रक्षा, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में और भी निकटता से काम करने का संकल्प ले रहे हैं।’

और पढ़े  संघ प्रमुख: हर हिंदू परिवार में हों 3 बच्चे, कम होने पर लुप्त हो जाता है समाज- भागवत का बयान

‘अवसरों का अधिकतम लाभ उठाएंगे’
उन्होंने कहा, ‘हम प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में पहले से ही किए जा रहे शानदार काम को आगे बढ़ाएंगे, ऐतिहासिक प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल की एक वर्षगांठ मनाएंगे और दोनों देशों के लिए इससे उत्पन्न अवसरों का अधिकतम लाभ उठाएंगे।’

भारत को निर्यात क्षेत्र में होगा सबसे बड़ा लाभ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफटीए से भारत को सबसे ज्यादा फायदा निर्यात के क्षेत्र में होगा। समझौते के लागू होने के बाद भारत का निर्यात अगले कुछ वर्षों में 10 से 12 अरब डॉलर तक बढ़ सकता है। इसका मतलब है करीब 86 हजार करोड़ से 1.1 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यापारिक लाभ। इससे भारतीय मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी।

पीएम मोदी ने समझौते को सराहा
ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के संबंधों में आज ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि वर्षों की मेहनत के बाद दोनों देशों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते से व्यापार, निवेश और रणनीतिक सहयोग को नई दिशा मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह करार दोनों देशों के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगा और आर्थिक विकास को गति देगा।

भारतीय कंपनियों को मिलेगा ब्रिटेन में बड़ा बाजार
एफटीए के तहत कई उत्पादों पर टैरिफ घटाए जाएंगे या पूरी तरह हटा दिए जाएंगे। इससे भारतीय कंपनियों को ब्रिटेन के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका मिलेगा। खासकर टेक्सटाइल, फार्मा, ऑटो पार्ट्स और IT सेक्टर को इस समझौते से सीधा लाभ मिल सकता है। इससे भारत में रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।

और पढ़े  पंचतत्व में विलीन हुई अल्लू अर्जुन की दादी, अंतिम यात्रा में शामिल हुए कई दिग्गज 

ब्रिटेन को मिलेगा सस्ते उत्पाद और निवेश का मौका
ब्रिटिश कंपनियों को भारत में कम लागत में निर्माण और सेवाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही भारत में तेजी से बढ़ रही उपभोक्ता मांग को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन की कंपनियां नए बाजारों में प्रवेश कर सकेंगी। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार का संतुलन और निवेश प्रवाह बेहतर होगा

संबंधों में नया अध्याय लिखेगा यह समझौता
कीर स्टार्मर ने यह भी कहा कि यह करार सिर्फ व्यापार का नहीं, बल्कि भारत-ब्रिटेन संबंधों में एक नई शुरुआत है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाली बैठक को ‘रणनीतिक मोड़’ बताया और कहा कि इससे दोनों देशों की साझेदारी और गहरी होगी। यदि यह समझौता जल्द ही पारित होता है, तो आने वाले वर्षों में यह भारत-ब्रिटेन आर्थिक रिश्तों का मजबूत आधार बन सकता है।


Spread the love
  • Related Posts

    रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन,दूरदर्शन को दिए कई यादगार शो,बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे

    Spread the love

    Spread the love     फिल्म निर्माता रामानंद सागर के बेटे और निर्माता शिव सागर के पिता प्रेम सागर का आज सुबह 10 बजे निधन हो गया। वह 84 वर्ष…


    Spread the love

    PM मोदी ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के सामने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार यानी 31 अगस्त को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के नेताओं के शिखर सम्मेलन के अवसर पर पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना…


    Spread the love