Fire: पुलिस ने क्लब के CGM समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया, CM बोले- गैरकानूनी कृत्य पर शिकंजा..

Spread the love

गोवा के नाइट क्लब में आग लगने की घटना में 25 लोगों की मौत हुई है। इस मामले में अरपोरा-नागोआ पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने नाइटक्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बता दें कि नाइट क्लब एक अस्थायी निर्माण पर चल रहा था और इसके निर्माण में बड़े पैमाने पर ताड़ की पत्तियों का इस्तेमाल हुआ था, जिसके चलते आग तेजी से भड़की। अधिकारियों के अनुसार, सभी 25 मृतकों की पहचान हो गई है, इसमें से 20 ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के कर्मचारी हैं।

 

चार स्टाफ गिरफ्तार, मालिकों की तलाश
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को बताया कि हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने क्लब के चार कर्मचारियों, मुख्य जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जीएम विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

बिना अनुमति के चल रहा था क्लब
मुख्यमंत्री ने बताया कि क्लब कई नियमों का उल्लंघन करते हुए चल रहा था। उन्होंने कहा, ‘जिन सरकारी अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी कर क्लब को चलने दिया, उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ उन्होंने मुख्य सचिव डॉ. वी. कंदवेलू और डीजीपी आलोक कुमार को निर्देश दिया है कि जांच करके दोषियों की पहचान की जाए। वहीं इस मामले में गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने अरपोरा में आग लगने की घटना में 25 लोगों की मौत पर कहा, ‘गोवा मेडिकल कॉलेज में 25 शव लाए गए, जिनमें से सात का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। 12 की पहचान हो गई है, पांच लोगों का इलाज चल रहा है और उन्हें अच्छे से अच्छा इलाज दिया जा रहा है।

और पढ़े  Bus Accident: आंध्रप्रदेश में भीषण बस हादसे में 9 लोगों की मौत,अल्लूरी सीता रामाराजू में पलटी गाड़ी

 

 

हादसे की कहानी प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद नाइट क्लब में मौजूद लोग घबराकर बाहर भागे और कुछ लोग जैसे ही कुछ लोग सीढ़ियां उतरकर नीचे गए, किचन ग्राउंड फ्लोर पर था और वे किचन में लगी आग के बाद उठे धुएं की चपेट में आकर वहीं फंस गए। ग्राउंड फ्लोर पर वेंटिलेशन भी नहीं था। यही वजह है कि सीढियों से कई शव बरामद किए गए। नाइट क्लब के एंट्री और एग्जिट गेट बेहद संकरे थे, जिससे लोग भाग नहीं सके और भीड़ में फंसकर हादसे का शिकार हो गए।

समंदर में बना नाइट क्लब बना कब्रगाह
जानकारी के मुताबिक, नाइट क्लब पानी में स्थित था और एक पतले रास्ते से जमीन से जुड़ा था। जिसके चलते आग पर काबू पाने में मुश्किल हुई और नुकसान ज्यादा हुआ। वीकेंड की वजह से नाइट क्लब में भारी भीड़ थी और डांस फ्लोर पर ही 100 के करीब लोग डांस कर रहे थे। इस हादसे में मरने वालों में 14 नाइट क्लब के स्टाफ, चार पर्यटक शामिल हैं। बाकी लोगों की पहचान की जा रही है।

घटना की जांच के लिए समिति गठित 
राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है। इसमें दक्षिण गोवा कलेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, डायरेक्टर, फॉरेंसिक लैब शामिल हैं। यह समिति एक हफ्ते में रिपोर्ट देगी।

भविष्य के लिए सख्त कदम, मुआवजे का एलान
सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि, सभी क्लबों और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को सुरक्षा निर्देश जारी किए जाएंगे। बिना अनुमति चल रहे स्थानों की जांच की जाएगी। बड़े आयोजनों वाली जगहों का सुरक्षा ऑडिट होगा। वहीं राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायल लोगों को 50 हजार रुपये देने का एलान किया है। इसके अलावा, मृतकों के शवों को उनके गृह राज्यों तक भेजने की व्यवस्था सरकार करेगी।

और पढ़े  चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा

ऐसी घटना गोवा में पहले कभी नहीं हुई- माइकल लोबो
इस मामले में भाजपा विधायक माइकल लोबो कहते हैं, ‘गोवा के लोग सदमे में हैं। ऐसी घटना गोवा में पहले कभी नहीं हुई। पच्चीस लोगों की जान चली गई, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस जांच कर रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी… पंचायत ने ‘क्लब’ का लाइसेंस दिया है, लेकिन कैलुंगेट में किसी को भी ‘क्लब’ का लाइसेंस नहीं दिया गया है। ‘रेस्टोरेंट’ का लाइसेंस दिया गया है। मैं पहली बार देख रहा हूं कि किसी को क्लब-कम-रेस्टोरेंट का लाइसेंस मिला है… पुलिस सही दिशा में काम कर रही है और जिम्मेदार लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा क्योंकि 25 लोगों की जान जा चुकी है।’

 

 

कैसे हुआ हादसा?
आग लगने की जानकारी रात 11:45 बजे मिली थी, अग्निशमन और पुलिस की टीमें तुरंत पहुंचीं। शुरुआती जांच में सिर्फ दो शव मिले, लेकिन बाद में रसोईघर में 23 और शव मिले, जिनकी मौत धुएं से दम घुटने के कारण हुई थी।

हादसे में कौन-कौन मारे गए?
कुल 25 लोग इस आग में अपनी जान गंवा बैठे। इनमें 20 कर्मचारी, पांच पर्यटक शामिल हैं। पांच जो पर्यटक मारे गए, उनमें चार दिल्ली से एक कर्नाटक का रहने वाला था। दिल्ली के जिन चार लोगों की मौत हुई, उनमें तीन एक ही परिवार के थे, सरोज जोशी, अनीता जोशी, कमला जोशी और विनोद कुमार। इनकी पहचान उनके रिश्तेदार भावना जोशी ने की। कर्नाटक से आए पर्यटक इशाक की पहचान उनके पिता एम. डी. हुसैन ने की।

और पढ़े  इंडिगो- यात्रियों को मिलेगा कितना मुआवजा?, एयरलाइन ने किया एलान, जानें किन पैसेंजर्स को राहत में क्या मिलेगा

हादसे में नाइटक्लब के कर्मियों की मौत
20 लोग, जो क्लब में काम करते थे, उनकी पहचान भी हो गई है। वे अलग-अलग राज्यों से थे, जो रोजगार के लिए गोवा आए थे। इसमें उत्तराखंड से पांच, झारखंड-असम से तीन-तीन, महाराष्ट्र और यूपी से दो-दो, पश्चिम बंगाल के एक कर्मी था। वहीं पड़ोसी देश नेपाल से चार कर्मी भी हादसे के शिकार बने हैं। उत्तराखंड के जितेंद्र सिंह, सतीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुमित नेगी और मनीष सिंह हैं। वहीं नेपाल के चार कर्मचारियों में चुर्ना बहादुर पुन, विवेक कटवाल, सबिन और सुदीप शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, इन 20 कर्मचारियों में कई युवा थे, कुछ पहली नौकरी पर थे। किसी का परिवार पहाड़ों में इंतजार कर रहा था, किसी की शादी तय थी, कोई घर पैसा भेजकर बच्चों की स्कूल फीस भरता था।


Spread the love
  • Related Posts

    Messi Event:- मेसी के दौरे पर स्टेडियम में तोड़फोड़,कार्यक्रम के मुख्य आयोजक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the loveकोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के कार्यक्रम में नाराज फैंस ने जमकर तोड़फोड़ मचा दी। घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया…


    Spread the love

    John Cena: आज WWE में अपना आखिरी मैच खेलेंगे रेसलर जॉन सीना, इनसे होगा मुकाबला, जानिए सब कुछ

    Spread the love

    Spread the loveफैंस ने ‘माय टाइम इज नाऊ’ की धुन तो कई बार सुनी होगी, लेकिन वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE)  के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना अपने…


    Spread the love