
दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग भी अलर्ट।दुर्गा पूजा के आयोजककर्ता को दी गईं ट्रेनिंग। आग पर नियंत्रण कैसे पाया जाए दी गईं ट्रेनिंग।चीफ फायर अफसर (CFO) महेंद्र प्रताप सिंह का बयान।दुर्गा पूजा पंडाल शहर में बन रहे हैं।जिसको ध्यान मे रखते हुए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से है तैयार। किसी भी कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट और भंडारे में एलपीजी गैस जैसे किसी भी कारण से आग का खतरा बना रहता है।आयोजन कर्ताओं को दी गई ट्रेनिंग।
