मुरादाबाद के कई मोहल्लों में ड्रोन के डर ने उड़ाई लोगों की नींद… हो रहा है रतजगा, बच्चों के खिलौने से मचा हड़कंप

Spread the love

 

 

मुरादाबाद शहर की कॉलोनियों से लेकर गांवों तक ड्रोन की दहशत है। इस दहशत के कारण लोग रातों में सो नहीं पा रहे हैं। रात में युवाओं की टोलियां हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे हैं। सुबह पांच बजे तक यह लोग एक्टिव रह रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में तो ज्यादा ही शोर मचा हुआ है।

Drone of rumours has disturbed sleep of people in Moradabad

मझोला क्षेत्र के लाइन पार मंडी समिति एकता कॉलोनी, प्रीतम नगर, पैपटपुरा, आजाद नगर, चौहानों की मिलक, मैनाठेर की मिलक में रात साढ़े दस बजे युवाओं की टोलियां गली मोहल्लों में पहरेदारी कर रही हैं। इन कॉलोनियों में अनजान लोगों को देखकर उनकी आईडी देख कर रहे हैं। शहर के आउटर इन मोहल्लों में ड्रोन और चोरों की ऐसी दहशत है कि महिलाएं और बच्चे भी नहीं सो पा रहे हैं। इसी तरह गागन तिराहे के पास गुलशन गंज में भी युवाओं ने टोलियां बनाकर घरों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

 

सिविल लाइंस के अगवानपुर, काजीपुरा, प्रेम नगर में भी ड्रोन और चोरों की दहशत है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें अलर्ट हैं। कहीं से कोई सूचना मिलती है तो तुरंत मौके पर जाकर जांच पड़ताल की जा रही है।

 

लोदीपुर राजपूत में मिली धमकी से दहशत
पाकबड़ा के लोदीपुर राजपूत गांव में शराब की दुकान के पास सड़क पर धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में लिखा है कि सभी गांव वालों से हमारी अपील है कि बहुत दिन हो गए हमें शांत रहते हुए अब हमारी बारी है। जिस घर जाएंगे उसको पूरा साफ कर देंगे। अब तक हम चुप रहे है। आज लास्ट वार्निंग है। जिस युवक को पत्र मिला है। उसने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। प्रधान ने धमकी भरे इस पत्र को पुलिस को सौंप दिया। इसके अलावा यह पर्चा गांव के व्हाट्सएप ग्रुपों पर भी वायरल हो गया। जिससे ग्रामीणों में और अधिक भय का माहौल है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है लेकिन घटना से गांव में तनाव बना हुआ है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

और पढ़े  UP से बड़ी खबर- उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विलय अब एक नहीं..अब 3 किमी के अंदर होगा स्कूलों का विलय

 

बच्चों के खिलौने को ड्रोन समझकर ग्रामीणों ने मचाया शोर
इन दिनों बिलारी के कई गांवों में रात के समय ड्रोन उड़ता नजर आने की चर्चाएं तेज हैं। बुधवार रात हमजापुर गांव में किसी शरारती बच्चे ने अपने ड्रोन रूपी खिलौने को आबादी के किनारे बने एक मकान की छत के ऊपर उड़ा दिया तभी ग्रामीणों ने शोर मचाकर अन्य लोगों को इकट्ठा कर लिया। सूचना मिलने पर थाना बिलारी की अमरपुरकाशी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर पता चला की जमीन पर पड़ा हुआ ड्रोन नहीं बल्कि बच्चों का खिलौना है। उधर, एसडीएम विनय कुमार सिंह ने तहसील क्षेत्र में सभी ड्रोन धारकों को तीन दिन के भीतर संबंधित थानों में अपना ब्योरा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

 

रातभर चोरों का शोर, नहीं मिला कोई
ठाकुरद्वारा क्षेत्र में पूरी रात चोरों के आने का शोर मचता रहा लेकिन कोई चोर पकड़ में नहीं आया। मुहल्ला लालबाग, होलिका मंदिर, शरीफ नगर रामनगर सहित कई क्षेत्रों में रातभर चोरों के आने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। लोग वीडियो बनाकर उसे वायरल कर चोर पकड़ने के लिए भागते दिखाई दिए। सूचना पर पुलिस भी पहुंची लेकिन कहीं भी चोर के पकड़े जान जाने की जानकारी नहीं मिल सकी।

 

छह ड्रोन स्वामियों का सत्यापन
गांव-गांव ड्रोन दिखाई देने के शोर के बीच एसडीएम संत दास पंवार ने तीन दिन में ड्रोन स्वामियों का व्यक्तिगत ब्योरा लेते हुए उनका सत्यापन किए जाने के दिए निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को पहले दिन छजलैट पुलिस ने छह ड्रोन स्वामियों का सत्यापन किया है। इनसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लेते हुए कहां के रहने वाले हैं और ड्रोन की मानक क्षमता क्या है। वह ड्रोन को किस इस्तेमाल में ले रहे हैं इन बिंदुओं पर ब्योरा एकत्र किया।

और पढ़े  अयोध्या: सांसद प्रमोद तिवारी अयोध्या पहुंचे, राम मंदिर निर्माण की पक्षधर रही कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट की वजह से हो पाया संभव- प्रमोद तिवारी

Spread the love
  • Related Posts

    शाहजहांपुर:  प्रधानमंत्री की माँ के ख़िलाफ़ राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज़ महिलाओं ने कांग्रेस कार्यालय घेरा

    Spread the love

    Spread the love   यूपी के शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने आज कांग्रेस कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष…


    Spread the love

    अयोध्या: अयोध्या होगा प्रदूषण मुक्त, ईवी से उठेगा कूड़ा,योगी सरकार की पहल पर नगर निगम को मिले 20 इलेक्ट्रिक व्हीकल

    Spread the love

    Spread the love    भगवान राम की नगरी अयोध्या को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्वच्छ भारत…


    Spread the love