शारदीय नवरात्र पर सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयना देवी जी के दरबार में आए पंजाब के श्रद्धालु ने मन्नत पूरी होने का दावा किया। खन्ना से आए राजेश भांबरी ने बताया कि माता रानी की मन्नत से उन्हें 18 साल बाद एक साथ तीन बेटे हुए। उन्होंने कहा कि मां से केवल एक पुत्र की मुराद मांगी थी, लेकिन माता रानी ने उनकी झोली भरी और तीन पुत्रों की देन दी है। बताया कि तीनों बेटों के नाम ब्रह्मा, विष्णु और महेश रखे हैं।









