
दिल्ली से सवारियां लेकर बिहार जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट डबल डेकर बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगे चल रहे पत्थर से लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। 31 घायल हो गए। जानकारी पर फतेहाबाद पुलिस और यूपीड़ा की टीम मौके पर पहुंची। बस की केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया गया।
पुलिस के मुताबिक रात्रि एक बजे के करीब प्राइवेट डबल डेकर बस दिल्ली से 60 सवारियां लेकर अररिया बिहार जा रही थी। बस को चालक बड़ी तेज रफ्तार से चला रहा था। जैसे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 21 पर बस पहुंची तो आगे धीरे धीरे चल रहे पत्थर से लदे ट्रक से टकरा गई। बस ट्रक में कंडक्टर साइड दो मीटर लगभग घुस गई। धमाके की आवाज सुनते ही बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी फतेहाबाद अमर दीप व प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद डीपी तिवारी के साथ यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।