
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) द्वारा महिला कंडक्टर पदों पर भर्ती के लिए 25 जुलाई 2025 को प्रदेश के कई जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। ये मेले लखनऊ, नोएडा, बांदा और प्रयागराज सहित कई जिलों में लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को नियत स्थान पर पहुंचकर अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ पंजीकरण कराना होगा, जिसके बाद स्थल पर ही दस्तावेजों की जांच और चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसमें अनुबंध के तहत 1800 पदों पर महिला परिचालकों की भर्ती की जा चुकी है। शेष 3200 पदों पर भर्ती हेतु रोजगार मेले का आयोजन परिवहन निगम करने जा रहा है।
