जगह न देने पर कहासुनी के बाद डीटीसी बस चालक की हत्या, कार सवारों का दिल्ली में ‘तांडव’

Spread the love

मन विहार इलाके में सड़क पर जगह देने को लेकर हुई कहासुनी में डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस चालक विकास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बस के कंडक्टर की तहरीर पर कार सवार राहुल और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर हत्यारोपी राहुल को गिरफ्तार भी कर लिया है। वारदात में शामिल उसके रिश्तेदारों को पुलिस तलाश रही है। मारपीट के दौरान बीच-बचाव कर रहे एक राहगीर सूरज को भी चोटें आईं हैं।

 

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि शनिवार रात 11.20 बजे शिव चौक के सिटी वाटिका के पास झगड़ा होने की जानकारी मिली। सूचना पर अमन विहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति अचेत और दूसरा घायल अवस्था में मिला। अचेत व्यक्ति की पहचान बस चालक विकास और घायल की पहचान सूरज के रूप में हुई। पुलिस दोनों को पास के संजय गांधी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने विकास को सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। उपचार के दौरान रविवार को विकास ने दम तोड़ दिया।

 

घटनास्थल पर जांच करने पर पुलिस को पता चला कि भीड़भाड़ वाली सड़क पर रास्ता देने को लेकर डीटीसी बस चालक और शादी में आए एक ऑल्टो कार चालक के बीच झगड़ा हो गया था। आल्टो चालक ने शादी समारोह में मौजूद अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। फिर सभी ने बस ड्राइवर विकास पर हमला कर दिया। उसकी लात घूसों से पिटाई कर दी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि झगड़ा पहले बस ड्राइवर ने ही शुरू किया इस पर कार चालक ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। हालांकि, अमर उजाला इस बात की पुष्टि नहीं करता है।

इकलौते बेटे की मौत से गम में डूबे पिता
विकास के चाचा कृष्ण ने बताया कि वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। विकास अपने पिता अशोक के साथ जसौर खेड़ी बहादुरगढ़ हरियाणा का रहने वाला था। परिवार में उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। दो साल पहले वह डीटीसी में बतौर चालक भर्ती हुआ था। उनकी तैनाती रोहिणी सेक्टर 37 स्थित डिपो में थी। पिता गांव में खेतीबाड़ी करते हैं। बेटे की मौत के बाद उसके पिता गम में डूब गए हैं।

डीटीसी कर्मचारियों में हाई-वे जाम कर किया हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही नाराज रोहिणी सेक्टर-37 स्थित बस डिपो कर्मचारियों व डीटीसी चालक मौके पर पहुंचे और यूईआर-2 हाईवे जाम कर दिया और हंगामा किया। चालकों ने सभी आरोपियोंं को जल्द गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। यूईआर-2 हाई-वे जाम की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने लोगों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया। इस दौरान वाहन चालक करीब दो घंटे तक जाम में फंसे रहें। वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस कर्मियों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य किया।

और पढ़े  इंडिगो- यात्रियों को मिलेगा कितना मुआवजा?, एयरलाइन ने किया एलान, जानें किन पैसेंजर्स को राहत में क्या मिलेगा

Spread the love
  • Related Posts

    कांग्रेस की विशाल रैली- राहुल का सरकार पर बड़ा हमला: EC BJP के लिए काम कर रहा, मैंने सवाल पूछा तो जवाब नहीं दिया

    Spread the love

    Spread the loveदिल्ली के रामलीला मैदान में एसआईआर और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली को राहुल गांधी ने संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस और…


    Spread the love

    एसआईआर के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल- दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली, ‘वोट चोरी’ को लेकर प्रदर्शन

    Spread the love

    Spread the love   दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस की महारैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में कांग्रेस के शीर्ष नेता मौजूद हैं। बड़ी संख्या…


    Spread the love