
जौनपुर जिले में नशे के आदी एक पति ने करीब डेढ़ वर्ष पहले अपनी पत्नी को 2.20 लाख रुपये में बेच दिया था। चार फरवरी 2025 को खरीदार के चंगुल से बचकर निकली पीड़िता थाने पहुंची थी। सुनवाई न होने पर कोर्ट से गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ये है पूरा मामला
महराजगंज थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि अनुसूचित जाति की शोभावती (34) ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसकी शादी करीब 15 साल पहले सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी राजेश के साथ हुई थी। उसके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। शादी के बाद पति नशे का आदी हो गया और उसके दूसरी महिला से संबंध हो गए।
