कालाढूंगी रोड रविवार दोपहर पानी से लबालब हो गई। कुसुमखेड़ा चौराहा और ऊंचापुल में ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति यह थी कि दुकानों के बाहर लोगों के खड़े होने तक की जगह नहीं बची। सूचना पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची लेकिन पानी की निकासी नहीं हो पाई। देर शाम तक सड़क पर पानी भरा रहा। अभी हाल ही में कुसुमखेड़ा चौराहे का चौड़ीकरण किया गया है। बताया गया कि चौड़ीकरण के दौरान ड्रेनेज वाला मुख्य नाला पट गया है। इसके कारण नाली चोक होने पर इसे खोलना आसान नहीं है। नगर निगम के सफाई निरीक्षक अमोल असवाल ने बताया कि सूचना पर नाला गैंग को मौके पर भेजा गया था लेकिन नाला खुल नहीं पाया। बताया कि ऊंचापुल की तरफ से आने वाले पानी की निकासी न होने से यह स्थिति पैदा हुई।









