
रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में पिछले एक सप्ताह से इजाफा हुआ है। पिछले पांच दिनों में साढ़े चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं। वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ तेजी से बढ़ रही है। भक्तों की बढ़ी संख्या ने न सिर्फ धार्मिक माहौल को जीवंत कर दिया है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है।
रामनवमी मेले के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से घटी थी। रामलला के दरबार में रामनवमी से पहले जहां रोजाना एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन करते थे। वहीं रामनवमी के बाद यह संख्या घटकर 50 से 60 हजार तक पहुंच गई। अब जून के महीने में एक बार फिर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। रामलला के दरबार में रोजाना 80 हजार से लेकर एक लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर रहे हैं। इससे न सिर्फ धार्मिक पर्यटन एक बार फिर बढ़ा है, बल्कि कारोबार भी चमका है। प्रसाद, फूल माला, होटल, रेस्टोरेंट आदि की दुकानदारी बढ़ी है।
प्रसाद कारोबारी विकास गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से व्यापार सूना था, अब फिर रौनक लौटी है। कारोबार के लिहाज से अप्रैल व मई का महीना ठीक नहीं रहा। जून में कारोबार को फिर से संजीवनी मिली है। धार्मिक सामानों के विक्रेता नवमी गुप्ता ने बताया कि इन दिनों बिक्री बढ़ी है। श्रद्धालुओं की संख्या में 5 से 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। होम स्टे संचालक मुकेश तिवारी ने बताया कि वीकेंड यानी शनिवार व रविवार को अयोध्या में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु आ रहे हैं, इससे कारोबार ठीक हुआ है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट डॉ. अनिल मिश्र का कहना है कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है, रोजाना 80 हजार से एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। वीकेंड में ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अगले माह से सावन शुरू हो रहा है। श्रद्धालुओं का प्रवाह अब निरंतर जारी रहने की संभावना है। रविवार को नित्य दर्शनार्थियों को भी राम दरबार के दर्शन कराए गए हैं।
इस तरह बढ़ रहे श्रद्धालु
18 जून- 77,115
19 जून- 78,220
20 जून- 1,15,000
21 जून- 90,112
22 जून- 1,11,105