
उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा तीन अगस्त को होगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल के मुताबिक, पुलिस विभाग में कांस्टेबल पुरुष, पीएसी के 2000 पदों पर भर्ती के लिए 24 फरवरी से चार अप्रैल के बीच शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा कराई गई थी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची बुधवार को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई।
