देहरादून: पूरे राज्य में स्वास्थ्य महकमे के पास सिर्फ 10 शव वाहन, 6 जिलों में सरकारी वाहन की सुविधा नहीं

Spread the love

 

 

रकारी अस्पतालों में शव ले जाने के लिए स्वास्थ्य महकमे के पास प्रदेश में मात्र 10 शव वाहन हैं। छह जिलों के जिला व उप जिला अस्पतालों में एक भी शव वाहन नहीं है। शासन ने सीएमओ को जिले में एक-एक शव वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती मरीज की मौत होने के बाद शव ले जाने के लिए परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। परिजनों को इसके लिए निजी एंबुलेंस या अन्य वाहन की व्यवस्था करनी पड़ती है। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के पास देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी व चमोली जिले में शव वाहन है। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिले में एक भी शव वाहन नहीं है।

 

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि जिन जिलों में शव वाहन नहीं है, उन जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए कि जिलाधिकारी के निवर्तन पर उपलब्ध संसाधनों से तत्काल शव वाहन उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाए।

 

जिला शव वाहन की संख्या

देहरादून 01
हरिद्वार 01
पिथौरागढ़ 01
रुद्रप्रयाग 02
टिहरी 01
उत्तरकाशी 02
चमोली 02

 


Spread the love
और पढ़े  हरिद्वार: पति के सिर पर हुआ खून सवार,पत्नी से अवैध संबंध के शक में हथौड़े से वार कर दोस्त को मार डाला
  • Related Posts

    चमोली: नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में,खतरे की जद में आई 25 दुकानें, 34 परिवार किए शिफ्ट

    Spread the love

    Spread the love   नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में आ गया है। बाजार के ऊपर पलपाणी तोक में भूधंसाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को…


    Spread the love

    नैनीताल: लापरवाही से वाहन चलाकर 1 व्यक्ति की मृत्यु करने का आरोपी दोषमुक्त

    Spread the love

    Spread the love    न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहा नारंग की अदालत ने लापरवाही से वाहन चलाकर एक व्यक्ति की मृत्यु करने के आरोपी जैंती अल्मोड़ा निवासी विवेकानंद भट्ट को दोषमुक्त करार…


    Spread the love