जौलीग्रांट: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट से जुड़ेगा देहरादून एयरपोर्ट..

Spread the love

 

देहरादून एयरपोर्ट जल्द ही एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट  से हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। वहीं देहरादून एयरपोर्ट से पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस देश के तीन बड़े शहरों में अपनी उड़ानें संचालित करने जा रही है।

देहरादून एयरपोर्ट पर अक्तूबर आखिर में विंटर शेड्यूल लागू किया जाता है। इसी विंटर सीजन के लिए विमानन कंपनियों ने फ्लाइट संचालित करने के लिए एएआई को आवेदन किया है। जिसमें विमानन कंपनी इंडिगो विंटर सीजन में पहली बार जेवर एयरपोर्ट के लिए 180 सीटर से अपनी उड़ान शुरू करेगी। वहीं देहरादून एयरपोर्ट पर विंटर सीजन में पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस देहरादून से 180 सीटर विमान से अपनी उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी की कुल तीन उड़ानें देहरादून से बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई की होंगी।

 

अभी इन उड़ानों को डीजीसीए से मंजूरी मिलना बाकी है। डीजीसीए की मंजूरी के बाद कंपनी अपने स्टॉफ और टिकटों की बिक्री भी शुरू करेगी। देहरादून एयरपोर्ट पर बंगलूरू और अहमदाबाद की पहले से ही दूसरी कंपनियों की उड़ानें हैं। लेकिन जेवर एयरपोर्ट और नवी मुंबई के लिए पहली बार उड़ानें शुरू होंगी। जिसके बाद विंटर सीजन में दून एयरपोर्ट देश के और दो बड़े शहरों से जुड़ जाएगा।

दोनों एयरपोर्ट बने हैं नए

नोएडा में जेवर एयरपोर्ट और मुंबई में नवी मुंबई एयरपोर्ट नए बनाए गए हैं। जेवर एयरपोर्ट से 29 सितंबर और नवी मुंबई से 30 सितंबर को उड़ानें शुरू की जानी प्रस्तावित हैं। दोनों एयरपोर्ट से पहले घरेलू और बाद में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएंगी। तब दून एयरपोर्ट भी इन दोनों शहरों से फ्लाइटों से जुड़ जाएगा। जेवर एयरपोर्ट शुरू होने से दिल्ली एयरपोर्ट और नवी मुंबई से मुंबई एयरपोर्ट का कुछ बोझ कम होने की संभावनाएं हैं। संवाद

और पढ़े  Uttarakhand Weather: भारी बारिश का यलो अलर्ट, बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान, जिलाधिकारियों को भेजा पत्र

वर्तमान में चार कंपनी संचालित कर रहीं उड़ानें

दून एयरपोर्ट पर वर्तमान में इंडिगो, एअर इंडिया, स्पाइसजेट और एलाइंस एयर प्रतिदिन अपनी 12 से अधिक उड़ानें संचालित कर रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस पांचवीं कपंनी होगी जो देहरादून से अपनी उड़ान संचालित करेगी। इससे फ्लाइटों की संख्या भी बढ़ेगी।

 

इंडिगो कपंनी जेवर एयरपोर्ट के लिए पहली बार फ्लाइट संचालित करेगा। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार देहरादून से बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई को उड़ान शुरू करेगी। जेवर और नवी मुंबई पहली बार देहरादून से जुड़ेंगे। कंपनियों ने विंटर सीजन के लिए एएआई को आवेदन भेजा है। जिसे मंजूरी मिलने के बाद उड़ान शुरू की जाएंगी। – प्रभाकर मिश्रा, एयरपोर्ट निदेशक


Spread the love
  • Related Posts

    चमोली: नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में,खतरे की जद में आई 25 दुकानें, 34 परिवार किए शिफ्ट

    Spread the love

    Spread the love   नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में आ गया है। बाजार के ऊपर पलपाणी तोक में भूधंसाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को…


    Spread the love

    नैनीताल: लापरवाही से वाहन चलाकर 1 व्यक्ति की मृत्यु करने का आरोपी दोषमुक्त

    Spread the love

    Spread the love    न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहा नारंग की अदालत ने लापरवाही से वाहन चलाकर एक व्यक्ति की मृत्यु करने के आरोपी जैंती अल्मोड़ा निवासी विवेकानंद भट्ट को दोषमुक्त करार…


    Spread the love