
देहरादून एयरपोर्ट जल्द ही एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। वहीं देहरादून एयरपोर्ट से पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस देश के तीन बड़े शहरों में अपनी उड़ानें संचालित करने जा रही है।
देहरादून एयरपोर्ट पर अक्तूबर आखिर में विंटर शेड्यूल लागू किया जाता है। इसी विंटर सीजन के लिए विमानन कंपनियों ने फ्लाइट संचालित करने के लिए एएआई को आवेदन किया है। जिसमें विमानन कंपनी इंडिगो विंटर सीजन में पहली बार जेवर एयरपोर्ट के लिए 180 सीटर से अपनी उड़ान शुरू करेगी। वहीं देहरादून एयरपोर्ट पर विंटर सीजन में पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस देहरादून से 180 सीटर विमान से अपनी उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी की कुल तीन उड़ानें देहरादून से बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई की होंगी।
