देहरादून Airport-: हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी, इंडिगो की आज 12 निर्धारित उड़ानों में से 8 पहुंची

Spread the love

 

 

देहरादून एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि देहरादून एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले सभी हवाई यात्री अपने फ्लाइट के स्टेटस की जानकारी लेने के बाद ही एयरपोर्ट पहुंचें। वहीं इंडिगो की आज निर्धारित 12 उडानों में से आठ उड़ानें आई। एक देरी से आई जबिक तीन रद्द हो गई।

देहरादून एयरपोर्ट पर सबसे अधिक फ्लाइट संचालित करने वाली विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ानें पिछले तीन दिन से बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। शुक्रवार को इंडिगो की एक भी फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट पर नहीं पहुंची थी। इसके बाद हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। कुछ उड़ानों के देरी से एयरपोर्ट पहुंचने के कारण एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेट करने के समय को बढ़ा दिया गया है।

शुक्रवार की रात देहरादून एयरपोर्ट करीब रात 12 तक खुला रहा। एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो ने एयरपोर्ट पर एक हेल्प डेस्क बनाया है। एयरपोर्ट प्रशासन का दावा है कि सभी हवाई यात्रियों की मदद की जा रही है। शनिवार के दिन एयरपोर्ट पर इंडिगो की अहमदाबाद, जयपुर, हैदराबाद आदि शहरों की उड़ानें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से एयरपोर्ट पहुंचीं। जबकि भुवनेश्वर की उड़ान शाम तक एयरपोर्ट नहीं पहुंची थी।

हवाई पैसेंजरों की संख्या घटी

 

एयरपोर्ट पर इंडिगो की नौ शहरों से आने वाली करीब 13 उड़ानों के प्रभावित होने के कारण एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की संख्या कम हुई है। आम दिनों में दून एयरपोर्ट पर प्रतिदिन पांच हजार से अधिक हवाई पैसेंजर यात्रा करते हैं लेकिन उड़ानें प्रभावित होने से यह संख्या आधे से भी कम हो गई है। संवाद

 

और पढ़े  देहरादून- राजकीय मेडिकल कॉलेजों को मिले 142 असिस्टेंट प्रोफेसर्स, CM धामी ने वितरित किए नियुक्ति पत्र

एयरपोर्ट पर एडवाइजरी जारी करते हुए हेल्क डेस्क बनाई गई है। जिसमें एएआई और इंडिगो के अधिकारी हवाई पैसेंजरों की मदद कर रहे हैं। हवाई पैसेंजरों को अपनी उड़ान के बारे में जानकारी लेने के बाद ही एयरपोर्ट पहुंचना चाहिए। – भूपेश चंद्र हंस नेगी, एयरपोर्ट निदेशक


Spread the love
  • Related Posts

    मोबाइल एप एक…खत्म होगी 54 लाख लोगों की दौड़, राशन कार्डधारकों को मिलेगी बड़ी राहत, लॉन्च की तैयारी

    Spread the love

    Spread the loveमोबाइल एप के जरिए प्रदेश के 54 लाख लोगों की राशन डीलर की दुकान तक की दौड़ खत्म हो जाएगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के लिए एनआईसी देहरादून की…


    Spread the love

    हल्द्वानी: हिसाब-किताब तुम्हारा ठीक नहीं…अगली बार पूरी तैयारी करके आना, अफसरों की कार्यशैली से मंत्री नाराज

    Spread the love

    Spread the loveकृषि और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की समीक्षा बैठक में उद्यान विभाग के अधिकारी न तो मंत्री के सवालों का सही से जवाब दे सके और न…


    Spread the love