अयोध्या में दीपोत्सव:- इस बार दीपोत्सव में बनेंगे 2 नए विश्व रिकॉर्ड, 25 लाख दीपों से प्रकाशमय होगी रामनगरी

Spread the love

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस बार दीपोत्सव में बहुत कुछ बेहद खास होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 25 लाख दीप प्रज्जवलित करने का तो नया विश्व रिकॉर्ड बनेगा ही, साथ में भजन संध्या स्थल पर भी छह लाख दीये जलाए जाएंगे। 1100 लोगों की ओर से एक साथ सरयू आरती कर एक और गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी है।

 

यह जानकारी कमिश्नर गौरव दयाल ने दीपोत्सव की तैयारी को लेकर आयुक्त कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में दी। कमिश्नर ने कहा दीपोत्सव मेला को और अधिक भव्य बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग और अफसर प्रयास करें। राम की पैड़ी के 55 घाटों को चिन्हित कर उनकी मैपिंग हो चुकी है। दीप प्रज्ज्वलन के लिए 30,000 वालंटियर तैनात हो चुके हैं। इनके पहचान पत्र बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है।

राम की पैड़ी पर दीप प्रज्जवलन के लिए लगाए जाने वाले वालंटियरों के आने व जाने के लिए तय रूट रहे। उन्हें पहले से ही ब्रीफ कर दिया जाए कि दीप प्रज्जवलन के बाद किस स्थान पर बैठना है। सूचना एवं पर्यटन विभाग की ओर से निकाली जाने वाली झांकियां व शोभायात्रा आकर्षक हों। राम की पैड़ी पर चलने वाले लेजर शो और पुराने सरयू पुल पर कराए जाने वाले आतिशबाजी शो की सभी तैयारियां समय से कर ली जाएं।

बैठक में आईजी प्रवीण कुमार, डीएम चंद्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त संतोष शर्मा, सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल, एसपी सिटी मधुबन सिंह, डीएफओ प्रणव जैन, सीएमओ संजय जैन व अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह मौजूद रहे।

और पढ़े  बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 लोगों की मौत..मृतकों में नौ लोग एक ही परिवार के

Spread the love
  • Related Posts

    घर जा रही नाबालिग छात्रा से दरिंदगी..ऑटो चालक ने साथी संग विश्वविद्यालय के पास किया घिनौना काम

    Spread the love

    Spread the loveबांदा में कोचिंग पढ़कर ऑटो से गांव जा रही छात्रा से शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ऑटो चालक और साथी ने कृषि विश्वविद्यालय के पास दुष्कर्म…


    Spread the love

    योगी सरकार का रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, तीन दिनों तक पूरी तरह से मुफ्त रहेगी बस यात्रा, जानिए डिटेल

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि बाढ़ शरणालय…


    Spread the love