दिल्ली: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के दफ्तर में हुई करोड़ों की चोरी, हेड कांस्टेबल गिरफ्तार..

Spread the love

 

 

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के दफ्तर में करोड़ों की चोरी हुई है। लोधी रोड स्थित दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के ऑफिस में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) के रूप में काम करती है, जो देशभर में गैंगस्टरों और आतंकवादियों से जुड़े मामलों की जांच करती है।

चोरी सेल कार्यालय के गोदाम में हुई है। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल खुर्शीद पर चोरी का आरोप है। पुलिस ने 50 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया है। आरोपी हेड कांस्टेबल खुर्शीद को पहले स्पेशल सेल के गोदाम में तैनात किया गया था, बाद में उसकी पोस्टिंग ईस्ट दिल्ली जिले में कर दी गई थी।

 

सूत्रों के अनुसार, आरोपी गोदाम पहुंचा और वहां तैनात स्टाफ ने यह सोचकर उसे जाने दिया कि चूंकि वह पहले वहीं तैनात था, वह किसी आधिकारिक काम से आया होगा। लेकिन हेड कांस्टेबल खुर्शीद ने वहीं तैनात पुलिसकर्मियों के सामने ही चोरी को अंजाम दे दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या आरोपी इससे पहले भी ऐसी चोरियों में शामिल रहा है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि यह सिपाही स्पेशल सेल में ही तैनात था और 25 को इसे दिल्ली पुलिस के पूर्व जिले के लिए रवाना किया गया था। इसने स्पेशल सेल के मालखाने में 30 और 31 मई की रात चोरी की है।

उन्होंने बताया कि यह मालखाने से करीबन 60 लाख रुपये और इतने की ज्वेलरी चुरा कर ले गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को वारदात के खुलासा होने के 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पूरा सामान बरामद कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि वह मालखाने में ही तैनात था और माल खाना इंचार्ज के साथ काम देखता था। उसकी उपस्थिति में मालखाने के काम को यही संभालता था। चोरी की हुई ज्वेलरी और नकदी मलखान में ही रखी हुई थी।

और पढ़े  केंद्रीय कैबिनेट के फैसले:- एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इन्सेंटिव योजना को मिली मंजूरी, नई खेल नीति-2025 को भी हरी झंडी

Spread the love
  • Related Posts

    केंद्रीय कैबिनेट के फैसले:- एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इन्सेंटिव योजना को मिली मंजूरी, नई खेल नीति-2025 को भी हरी झंडी

    Spread the love

    Spread the love   मोदी सरकार ने देश में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट…


    Spread the love

    खेल नीति: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई खेल नीति को दी मंजूरी, 2047 तक भारत को शीर्ष-5 खेल राष्ट्र बनाना लक्ष्य

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खेल नीति (एनएसपी) 2025 को मंजूरी दे दी है। यह देश के खेल परिदृश्य को नया…


    Spread the love

    error: Content is protected !!