बच्चा रोता रहा ,तमाशबीन बने लोग,8 माह के बेटे को उल्टा लटकाकर गांव में घूमा पिता, बिना कसूर मिली सजा

Spread the love

 

यूपी के रामपुर स्थित अजीमनगर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में एक पिता ने अमानवीय हरकत करते हुए अपने आठ माह के मासूम बेटे को उल्टा लटकाकर गांव में घुमा दिया। पत्नी से विवाद के बाद वह बच्चे को हवा में लहराते हुए पूरे गांव में घूमता रहा। इस दिल दहलाने वाले दृश्य का एक वीडियो भी वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग सन्न रह गए।

 

दहेज के लिए प्रताड़ित करता था पति
जानकारी के अनुसार, थाना अजीमनगर के गांव करनपुर निवासी संजू का अपनी पत्नी सुमन से विवाद चल रहा था। सुमन के भाई शिव चरन ने बताया कि लगभग दो साल पहले उसकी बहन सुमन का विवाह संजू से हुआ था। विवाह के बाद से ही वह दहेज के लिए सुमन को प्रताड़ित करता था। कुछ दिन पहले मारपीट कर ससुराल से निकाले जाने के बाद पंचायत के माध्यम से सुमन फिर से अपने ससुराल लौटी थी।

 

रोता रहा बच्चा, तमाशबीन बने रहे गांव वाले
शिव चरन के अनुसार, 19 जुलाई को संजू ने फिर से पत्नी को पीटा। जब सुमन ने अपने मायके वालों को फोन कर सूचना दी, तो संजू आगबबूला हो गया और सुमन को घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद उसने अपने आठ माह के बेटे को उल्टा लटका कर हवा में लहराते हुए पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान बच्चा लगातार रोता रहा और ग्रामीण तमाशबीन बने रहे, किसी की भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं हुई।

 

किसी तरह छीना संजू से बच्चा 
करीब आधे घंटे तक यह अमानवीय नजारा गांव में चलता रहा। बाद में संजू के परिजनों ने किसी तरह बच्चे को उससे छीना। इसी दौरान महिला का भाई भी गांव पहुंचा और वह अपनी बहन व मासूम को लेकर मिलकखानम थाना क्षेत्र के गांव शादीनगर हजीरा चला गया।

और पढ़े  बच्ची के अपहरण: जीआरपी ने 36 घंटे में रेलवे स्टेशन से अपहृत बच्ची को किया बरामद, आगरा स्टेशन से अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

 

संजू ने ससुराल वालों पर लगाया पीटने का आरोप
सूचना पर आरोपी संजू भी वहां पहुंचा और हंगामा करने लगा। मिलकखानम थानाध्यक्ष निशा खटाना के अनुसार, संजू थाने पहुंचा और ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया, लेकिन जब जांच की गई तो पूरे मामले का सच सामने आ गया। पुलिस ने 22 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में एसडीएम कोर्ट भेजा, जहां से उसे जमानत दे दी गई।

 

पुलिस की कार्रवाई से गांव वाले नाखूश
ग्रामीणों का कहना है कि सवाल यह है कि ऐसे अमानवीय कृत्य करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी धाराओं में कार्रवाई क्यों नहीं की गई। ग्रामीणों और महिला पक्ष ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Spread the love
  • Related Posts

    शाहजहांपुर:  प्रधानमंत्री की माँ के ख़िलाफ़ राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज़ महिलाओं ने कांग्रेस कार्यालय घेरा

    Spread the love

    Spread the love   यूपी के शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने आज कांग्रेस कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष…


    Spread the love

    अयोध्या: अयोध्या होगा प्रदूषण मुक्त, ईवी से उठेगा कूड़ा,योगी सरकार की पहल पर नगर निगम को मिले 20 इलेक्ट्रिक व्हीकल

    Spread the love

    Spread the love    भगवान राम की नगरी अयोध्या को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्वच्छ भारत…


    Spread the love