
नेशनल हाईवे पर चौक कोतवाली इलाके के गांव मौजमपुर के पास ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट से संबद्ध इंस्टाकार्ट के गोदाम से चोरों ने शटर काटकर 1.34 लाख रुपये कैश और डीवीआर चोरी कर लिया। सीओ सिटी पंकज पंत ने चौक कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर जाकर जांच की। तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
हमीरपुर जिले के रहने वाले गोदाम के प्रबंधक सुरेश कुमार के मुताबिक, बुधवार की रात करीब 10 बजे गोदाम बंद कराया था। बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे स्टाफ जब गोदाम खोलने आया तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। गोदाम के दाहिनी तरफ लगा शटर तोड़कर चोर भीतर दाखिल हुए। इसके बाद दराज में रखी लाॅकर की चाभी निकाली। इसमें रखे 1.34 लाख रुपये चोरी कर लिए। चोर सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले गए। सूचना पर सीओ सिटी पंकज पंत, इंस्पेक्टर चौक कोतवाली अश्विनी कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। उन्होंने घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। कई संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
