होटल में घुसी कार: महिला अधिवक्ता ने की कार स्टार्ट,अनियंत्रित होकर रमाडा होटल में घुसी

Spread the love

 

रेली के रमाडा होटल में अनियंत्रित कार घुसने के मामले में एक जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप पर प्रबंधन ने कार मालिक महिला वकील से समझौता कर लिया था, लेकिन दो दिन बाद खुद ही होटल की सीसीटीवी फुटेज वायरल कर दी। अब यह फुटेज शहर में चर्चा का विषय बनी है। फुटेज में अनियंत्रित कार कांच तोड़ते हुए होटल में घुसते दिख रही है।

वाकया शुक्रवार रात का बताया जा रहा है। महिला अधिवक्ता खाना खाकर होटल से निकलीं और बैक गियर में खड़ी कार को स्टार्ट किया। बताते हैं कि वह ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा बैठीं और कार बेहद तेज रफ्तार से पीछे होटल के गेट का शीशा तोड़ती हुई रिसेप्शन तक जा पहुंची। घटना की जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है, उसमें साफ दिख रहा है कि कार की गति तेज थी। कार के पीछे खड़े लोग तेजी से कूदकर हट गए, वरना बड़ा हादसा हो जाता।

 

दंपती ने की नुकसान की भरपाई 
मौके पर पहुंचे बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय और पुलिस टीम ने भी प्रारंभिक जांच में यही माना। एक जनप्रतिनिधि भी मौके पर आ गए तो महिला अधिवक्ता ने अपनी गलती स्वीकार कर अपने डॉक्टर पति से उनकी फोन कॉल पर बात करा दी। फिर मामला रफादफा कर दिया गया। दंपती ने नुकसान की भरपाई कर दी और सुबह जल्दी ही प्रबंधन ने शीशा बदलवा लिया। इसके बाद फुटेज लीक होना चर्चा का विषय बना हुआ है। 

महज इत्तफाक था : सौरभ मेहरोत्रा
होटल के मालिक सौरभ मेहरोत्रा का कहना है कि घटना एक इत्तफाक थी। इसमें किसी को चोट नहीं लगी। कार चलाने वाली महिला उम्रदराज थीं। उनसे बात कर मामले का निस्तारण कर लिया। वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते। होटल की सीसीटीवी फुटेज कैसे लीक हुई, ये वह भी नहीं समझ पा रहे हैं।

Spread the love
और पढ़े  लखनऊ : नहाते समय नदी में डूबे 3 बच्चे, बच्ची सहित दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम
  • Related Posts

    लखनऊ: पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट से 7 लोगों की मौत,पांच घायल, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी लखनऊ में रविवार को पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया। जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर मौके…


    Spread the love

    दुष्कर्म: 8 माह पहले हुई हैवानियत,दुष्कर्म से पैदा हुई बच्ची की मौत, एक-एक कर सात आरोपी अरेस्ट

    Spread the love

    Spread the love   सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से पैदा हुई बच्ची की रविवार की सुबह छह बजे मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची के शव…


    Spread the love