दुबई पुलिस ने अपनी हाई-प्रोफाइल लग्जरी पेट्रोल फ्लीट में एक और अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव मॉडल जोड़ दिया है। इस बार शामिल हुई है दुनिया की सिर्फ सात यूनिट्स में से एक Ferrari Purosangue Mansory Edition (फेरारी पुरोसांगुए मंसोरी एडिशन)। इस बेहद दुर्लभ और मॉडिफाइड सुपर एसयूवी को एमिरेट्स टावर्स के सामने आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पेश किया गया, जिसे टूरिस्ट पुलिस विभाग ने आयोजित किया था।

V12 इंजन वाली सुपर-पावरफुल SUV
Ferrari Purosangue Mansory अपने हाइपर-परफॉर्मेंस इंजन के लिए जानी जाती है। इसमें 6.5-लीटर का दमदार V12 इंजन दिया गया है। जो 755 bhp की पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। पावर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.1 सेकंड में पकड़ लेती है और अधिकतम गति 320 किमी प्रति घंटा तक पहुंचती है।
पूरे कार्बन फाइबर बॉडी के साथ Mansory टच
Mansory द्वारा कस्टमाइजेशन के बाद यह SUV अपने खास स्पोर्टी अंदाज में नजर आती है। इसमें पूरा कार्बन फाइबर बॉडी किट, बड़े एयर इनटेक्स के साथ नया स्पोर्ट फ्रंट बंपर, कार्बन फाइबर व्हील आर्च क्लैडिंग और फेंडर वेंट, फॉर्ज्ड FC.5 अलॉय व्हील्स, पीछे की ओर खास विंग और स्पेशल एग्जॉस्ट सिस्टम लगा है।
अंदर कदम रखते ही एक बेहद प्रीमियम केबिन मिलता है, जिसमें शानदार लेदर अपहोल्स्ट्री और कार्बन फाइबर फिनिशिंग दी गई है। Mansory-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्ट पैडल्स और कस्टम सीट बेल्ट इसे और खास बनाते हैं।







