
यूपी के हापुड़ मार्ग स्थित मोदीपोन कॉलोनी में सात लोगों ने एक बिल्डर को कमरे में बंधक बनाकर दो घंटे तक यातनाएं दीं। आरोपियों ने बिल्डर को कुर्सी से बांध दिया और तमंचा कनपटी पर रखकर उन्हें बुरी तरह पीटा।
पांच दिन बाद भी पुलिस ने नहीं की रिपोर्ट दर्ज
आरोपियों ने बिल्डर के ऊपर पेशाब किया और गुप्तांग पर भी डंडों से वार किए। घटना की शिकायत करने पर आरोपियों ने बिल्डर को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पांच दिन बाद भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
