भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में एशिया कप के सुपर चार चरण का मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को ग्रुप चरण में एकतरफा अंदाज में हराया था और सूर्यकुमार की अगुआई वाली टीम एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाना चाहेगी।
दोनों टीमें स्टेडियम पहुंचीं
भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में सुपर चार चरण के मुकाबले के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गई हैं। दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से होगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7.30 बजे होगा।
एक और प्रभावशाली जीत दर्ज करने उतरेगा भारत
रविवार हमेशा सबसे आरामदायक दिन नहीं होता है और पिछले मैच में भारत को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार भी इस बात की पुष्टि करते हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें जब आमने-सामने होती हैं तो उनके खिलाड़ियों के बीच तनाव बना रहता है, लेकिन इस बार यह नए स्तर पर पहुंच गया है। विवाद के बीच जब भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना करने उतरेगी तो उसका लक्ष्य अपनी स्पिन तिकड़ी के दम पर अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के के खिलाफ एक और प्रभावशाली जीत दर्ज करना होगा।








