Bomb- दिल्ली के 20 स्कूलों को  मिली बम से उड़ाने की धमकी, कॉलेजों को भी आए ई-मेल

Spread the love

 

 

दिल्ली में आए दिन स्कूल, कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। पुलिस के अनुसार, दिल्ली के पश्चिम विहार में रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम की धमकी मिली है। बम की धमकी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। टीम जांच पड़ताल कर रही है।

 

स्कूल ही नहीं कॉलेजों को भी आए धमकी भरे ई-मेल
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट जेवियर्स स्कूल, आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिलीं है। सभी परिसरों की तलाशी की जा रही है।

 

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि जांच चल रही है।  पिछले तीन दिनों में दिल्ली के दस स्कूलों और एक कॉलेज को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया।

 

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को भी बम की धमकी मिली है। पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार तड़के बम होने की सूचना मिली। सूचना ई-मेल के जरिए तड़के 4.55 बजे मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। स्कूल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। तलाशी अभियान के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश की इजाजत होगी। वहीं रोहिणी सेक्टर तीन स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम की धमकी मिली। 

और पढ़े  कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित हुए विधायक राहुल ममकूटाथिल, मलयालम अभिनेत्री ने लगाए थे गंभीर आरोप

अब तक इन स्कूलों को मिली है धमकी
दिल्ली के पांच निजी स्कूलों को बीते बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में दहशत फैल गई। स्कूल के परिसर गहन जांच के लिए तत्काल खाली कराए गए। हालांकि सभी स्कूलों में जांच के बाद कुछ नहीं मिला। पुलिस ने सभी सूचनाओं को झूठा करार दिया।

लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई है। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। उन्होंने बताया कि वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल को सुबह साढ़े छह बजे, हौज खास स्थित मदर इंटरनेशनल को सुबह 8.12 बजे और पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को सुबह 8.11 बजे धमकी भरा ई-मेल मिला था।

तीन दिन में 10 स्कूलों और कॉलेज को मिली धमकी
दो दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा था कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को आज सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। पिछले तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को भी धमकी भरा ईमेल मिला था। उन्होंने बताया था कि स्कूल की गहन जांच की गई और बुधवार शाम तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

और पढ़े  न्यू अशोक नगर में एनकाउंटर, स्पेशल सेल ने लॉरेन्स गैंग के 2 बदमाश पकड़े,एक के पैर में लगी गोली

अभिभावकों को भेजे गए एक ईमेल में स्कूल अधिकारियों ने कहा था कि बम की धमकी मिलने के कारण और पुलिस की सलाह के अनुसार सरदार पटेल विद्यालय आज बंद रहेगा। बम निरोधक दस्ता परिसर की गहन जांच की। सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की यह धमकी 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार दी गई। कुल मिलाकर दिल्ली के नौ स्कूलों को बम धमकी के 10 ईमेल प्राप्त हुए।


Spread the love
  • Related Posts

    मन की बात: PM मोदी के ‘मन की बात’, प्राकृतिक आपदाओं पर बोले- हर पीड़ित की पीड़ा, हम सब का दर्द

    Spread the love

    Spread the love   PM मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए रविवार (31 अगस्त) को लोगों से बात की। इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र किया।…


    Spread the love

    Bird Flu: दिल्ली में बर्ड फ्लू की दस्तक..नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रशासन अलर्ट,226 सैंपल भेजे गए लैब

    Spread the love

    Spread the love   दिल्ली चिड़ियाघर में एवियन इन्फ्लुएंजा बर्ड फ्लू का मामला प्रकाश में आने के बाद गौतमबुद्धनगर प्रशासन भी सर्तक हो गया है। पशुपालन विभाग ने पशु चिकित्साधिकारियों…


    Spread the love