
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला जारी है। दिल्ली में लगातार चौथे दिन 45 स्कूलों और तीन कॉलेजों को शुक्रवार को ईमेल से बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिली। इससे बाद छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। धमकियों की सूचना पाते ही पुलिस, बम निरोधक और डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन विभाग स्कूल व कॉलेजों की ओर रवाना हुए।
वहीं, गुरुग्राम के सेक्टर-46 स्थित एचएसवी ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला। स्कूल प्रशासन ने बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे यह मेल देखा। मेल में विस्फोटक को अलग-अलग क्लासरूम में काली पॉलिथीन में रखने की बात कही गई है। पुलिस ने एक-एक क्लासरूम को खाली कराकर जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
