देह व्यापार का भंडाफोड़: स्पा सेंटर में हो रहा था देह व्यापार, आपत्तिजनक स्थिति में मिले पुरुष व महिलाएं, 7 गिरफ्तार

Spread the love

 

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने मंगलवार को सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल के एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से पांच महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है जबकि स्पा सेंटर संचालक पति-पत्नी फरार हो गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एएचटीयू की टीम ने पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून में औचक जांच की। तलाशी के दौरान टीम को स्पा के केबिनों में दो अलग-अलग कमरों में पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत दो पुरुषों और पांच महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

एएचटीयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए पुरुषों की पहचान सचिन और गणेश (दोनों निवासी ऋषिकेश) के रूप में हुई है जबकि महिलाएं शामली, पानीपत और फतेहपुर की रहने वाली हैं। स्पा सेंटर के संचालक अनुभव और उसकी पत्नी शालू, जो कि आरके पुरम कॉलोनी, सिडकुल के निवासी हैं मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इसके अलावा पास के ही एक अन्य स्पा सेंटर में भी अनियमितताएं पाई गईं जिसके बाद उसके संचालक का चालान किया गया है।


Spread the love
और पढ़े  रामनगर- कब्जामुक्त जमीन पर वन विभाग ने हटाया मलबा , पूरे क्षेत्र में शुरू होगा पौधारोपण का कार्य
  • Related Posts

    देहरादून- दादा ने लड़ी चीन के साथ लड़ाई, अब पोता बना लेफ्टिनेंट, परदादा भी कर चुके देश सेवा

    Spread the love

    Spread the loveकानपुर के एचएस रीन शनिवार को लेफ्टिनेंट बन गए। सैन्य अफसर बनने वाले वह अपने परिवार तीसरे अफसर और पांचवें फौजी हैं। उनके परदादा और दादा फौज में…


    Spread the love

    देहरादून- वर्दी वाला प्यार..मंगेतर कैप्टन, अब खुद लेफ्टिनेंट बने आयुष, दिलचस्प और प्रेरक है कहानी

    Spread the love

    Spread the loveभारतीय सैन्य अकादमी की 157वीं पासिंग आउट परेड सिर्फ नए अफसरों के कंधों पर सजी स्टार्स की कहानी नहीं थी, बल्कि इसमें कुछ रिश्तों की चमक भी शामिल…


    Spread the love