31 घंटे चला गंगा में रेस्क्यू..ट्रक के केबिन में फंसे मिले दंपती के शव

Spread the love

 

षिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैनिक होटल के निकट सोमवार को एक ट्रक गंगा नदी में समा गया था। खोजबीन के बाद मंगलवार शाम को ट्रक के केबिन से पुलिस ने चालक दंपती के शव बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि करीब 31 घंटे चले पुलिस व एसडीआरएफ के संयुक्त रेस्क्यू अभियान के बाद दुर्घटना स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर गंगा में ट्रक का केबिन मिला। केबिन में दंपती के शव फंसे हुए थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है।

बता दें कि सोमवार सुबह देवप्रयाग से आगे सैनिक होटल के पास केबिल बिछा रहे लोगों ने पुलिस को किसी वाहन के नदी में गिरने की सूचना दी। इसके बाद टिहरी व श्रीनगर बांध से पानी रोका गया।

 

तब पुलिस ने जांच की तो घटना स्थल के करीब सौ मीटर दूर ट्रक के केबिन का पिछला हिस्सा दिखाई दिया। ट्रक नदी में डूबा हुआ था। पुलिस ने ट्रक स्वामी टिंकू से संपर्क कर पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक बिहारीगढ़ से मिनरल वाटर की बोतलें लेकर गोपेश्वर के लिए चला था।

 

चालक अजयपाल सिंह (38) पुत्र मूलचंद निवासी सभा चांदपुर मोहन पोस्ट अकराबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। अजयपाल पत्नी राजेश्वरी के साथ था। वह अगस्त्यमुनि में दुकान चलाती थी।

 

आशंका जताई जा रही थी कि दोनों नदी में बह गए हैं। सोमवार को ही एसडीआरएफ व जल पुलिस के गोताखोरों को यहां तलाश शुरू की। शाम को दोनों के शव बरामद हुए। रेसक्यू अभियान में एसडीआरएफ एसआई सचिन रावत, एसआई दीपक लिंगवाल, योगेंद्र शर्मा, रमेश बिष्ट सहित आठ कर्मी शामिल रहे।

और पढ़े  नैनीताल हाईकोर्ट: मानसून में पंचायत चुनाव जारी रखने की मिली अनुमति,कहा- राज्य की तैयारियों से हाईकोर्ट संतुष्ट

Spread the love
  • Related Posts

    जगदीप धनखड़: उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा मंजूर,PM मोदी बोले- उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं

    Spread the love

    Spread the love   उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। बीते दिन ही धनखड़ ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र भेजकर पद से इस्तीफे की बात कही…


    Spread the love

    श्रीनगर गढ़वाल- राइफलमैन का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, आर्मी कैंप में हार्ट अटैक से हुई थी मौत

    Spread the love

    Spread the love   कोटद्वार के गबर सिंह आर्मी कैंप कौड़िया में हार्ट अटैक से मौत हुई राइफलमैन लोकेंद्र प्रताप  का अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह श्रीनगर के अलकेश्वर घाट पर…


    Spread the love