
व्यापारियों के विरोध के बाद अयोध्या में जीएसटी के छापे स्थगित,राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड फर्स्ट अनंजय कुमार राय ने दी जानकारी। अनंजय कुमार राय का बयान।
जीएसटी के छापे में व्यापारियों में भय का माहौल नहीं होना चाहिए। जहां पर आवश्यकता थी वहां पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। व्यापारियों का विश्वास हासिल करने के लिए फिलहाल कार्रवाई स्थगित।उन्मुक्त भाव से लोग व्यापार करें, समय से अपना रिटर्न व टैक्स जमा करें,जितना ड्यू टैक्स बनता है सभी व्यापारियों से अनुरोध है अपना टैक्स जमा करते रहे। किसी भी व्यापारी को भय में रहने की आवश्यकता नहीं है।
व्यापारी नेता सुशील जायसवाल का बयान। दुकान बंद कर व्यापारी भाग रहे थे,अधिकारियों से हुई बात, राज्य कर विभाग के अधिकारियों के सामने रखी गई अपनी बात।
व्यापारी नेता सुशील जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारी मिले राज्य कर अप्पर आयुक्त ग्रेड फर्स्ट अनंजय कुमार राय से।