
अयोध्या-
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अधिकारी हुए बेलगाम।व्यापारियों को दे रहे हैं धमकी और उनसे कर रहे अभद्र भाषा का प्रयोग।देर रात अतिक्रमण हटाने के लिए निकली नगर निगम की टीम के साथ नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला की दिखी दबंगई।मजे की बात दबंगई ऐसी कि नगर आयुक्त विशाल सिंह भी रहे मौन।अंकिता ने एक दुकानदार को चपेट (तमाचा)मारने की दी धमकी।