बहराइच हिंसा- पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, अब जाएंगे जेल

Spread the love

हराइच की महसी तहसील की महाराजगंज हिंसा के मुख्य आरोपियों को नानपारा के हांडा बसेहरी नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में मोहम्मद तालीम उर्फ शब्बू और सरफराज उर्फ रिंकू के पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। वहीं तीन अन्य आरोपियों अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। शुक्रवार को सीजेएम आवास पर आरोपियों की पेशी होने के बाद पांचों आरोपियों को आरआरएफ पीएसी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा मे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

इसके पहले, हत्यारोपी मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि हत्यारोपियों के मंसूबे खतरनाक थे। तभी तो उन्होंने हत्या में प्रयुक्त बंदूक को लोड कर छिपाया था। उसके साथ एक अन्य अवैध असलहा भी रखा था, ताकि जरूरत पड़ने पर वह फिर से दहशत फैला सकें। इसका प्रमाण भी उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दे दिया। पुलिस के अनुसार महराजगंज में रविवार को जो हुआ वह सुनियोजित था। मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद की छत पर पत्थर व ईंटें रखी थीं। कांच की बोतल भी मिली थीं।

एनकाउंटर के बाद चप्पे-चप्पे पर पहरा
हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के दौरान मुठभेड़ के बाद संवेदनशील और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई। डीएम मोनिका रानी व एसपी वृंदा शुक्ला ने शहर में गश्त किया। नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई।

हत्यारोपी की बेटी ने पीएम-सीएम से लगाई मदद की गुहार

और पढ़े  हादसा: लखीमपुर खीरी में 20 लोगों से भरी नाव पलटी शारदा नदी में,बाढ़ में बह गए पिता-पुत्री

हत्यारोपी अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार उर्फ सालिया का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से सुरक्षा की अपील करने हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें उसने आरोप लगाया कि बीते मंगलवार को एसटीएफ व पुलिस उसके घर केवानागंज पहुंची थी। उसके पति ओसामा व देवर शाहिद को साथ ले गई तबसे दोनों को पता नहीं चल रहा है।

बुधवार को गांव से खबर मिली कि धर्मकांटे के पास से पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीन व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। उनका भी कुछ पता नहीं चल रहा है। डर है कि उनका एनकाउंटर न कर दिया जाए। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से सभी की सुरक्षा की अपील करती हूं।


Spread the love
  • Related Posts

    मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की विधायकी हुई बहाल, विधानसभा सचिवालय से आदेश जारी

    Spread the love

    Spread the love     माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक रहे अब्बास अंसारी की विधानसभा की सदस्यता बहाल कर दी…


    Spread the love

    अयोध्या: महाराज जी के सानिध्य में हो रही है कथा

    Spread the love

    Spread the love श्री महंत डॉ. स्वामी भरत दास, कथा स्थल – उदासीन संगत ऋषि आश्रम, अयोध्या  श्री गुरुपर्व महोत्सव के पावन अवसर पर उदासीन संगत ऋषि आश्रम में संगीतमय…


    Spread the love