अयोध्या: स्वच्छ भारत मिशन- “अयोध्या को भारत का स्वछतम शहर बनाने के लिए महाअभियान” का शुभारंभ

Spread the love

अयोध्या: स्वच्छ भारत मिशन- “अयोध्या को भारत का स्वछतम शहर बनाने के लिए महाअभियान” का शुभारंभ

“स्वछतम प्रत्येक नागरिक का काम है।”
स्वच्छता सेवा का सर्वोच्च रूप है।”
स्वच्छ शहर, स्वस्थ नागरिक
अयोध्या, 23 जुलाई 2024: अयोध्या नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन के तहत अयोध्या को पूरे भारत में प्रथम स्थान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस लक्ष्य मरे प्राप्त करने के लिए “राम का पर महाअभियान” चलाया जाएगा, जिसमें आत्येक वार्ड से वालंटियर (स्वयंसेवक) जोडे जाएगे तथा प्रत्येक वार्डो के पार्षदों की अध्यक्षता में स्वच्छता समितियों का गठन किया जायेगा।

इस अभियान की जानकारी और जनभागीदारी बढ़ाने के लिए एक विशेष रथ का आयोजन किया जाएगा जो अयोध्या के सभी 50 वार्डो में घूमेगा और लोगी को इस अभिधान के बारे में सूचित करेगा। यह रथ वाई-वाई जाकर व्यलंटियर बनने के लिए प्रेरित करेगा और इस महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों की आगीदारी सुनिश्चित करेगा।

वालंटियर के पथन के पश्चात उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया आएगा ताकि वे अपने वार्डों में स्वच्छता और विकास के माजकी को सफलतापूर्वक नागू कर सके। यह एक बृहत कार्ययोजना है. जिसके अंतर्गत 12 और विषय भी समायोजित किए गए है, ताकि अयोध्या को एक विकास के मानक पर पूरे विश्व के समक्ष रखा जा सके। (स्वच्छता प्रहरी, पथ प्रदर्शक, नव उद्‌यली सहायक विशेषण, योजना त्वरित लाभ विशेष भूगि उर्वरता विशेषण, महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण और पुलिरा आधुनिकीकरण विशेषण, सार्ग निर्माण विशेषत पेयजल विशेषण, स्वास्थ्य सुरक्षा विशेषज्ञ, विदेशी दूतावास समन्वयक विशेषज्ञ, निजी क्षेत्र रोजगार विशेषज्ञ, पर्यटन विशेषज्ञ)
इस महाअभियान का औपचारिक शुभारंभ 23 जुलाई 2024 को सर्किट हाउस, अयोध्या में एक पेरा वार्ता के माध्यम से होगा। इस अवसर पर अयोध्या नगर निगम के प्रमुख अधिकारीगण और विशेष अतिथि महंत श्री गिरिश पती त्रिपाठी उपस्थित रहेगे। अयोध्या नगर निगम सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।
अयोध्या नगर निगम पत्रकारों और छायाकारी से भी अपील करता है कि वे इस महाअभियान को व्यापक जनसमर्थन दिलाने में सहयोग करें और इस नेक कार्य को अपने माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं।

और पढ़े  15 साल की लड़की साढ़े 4 माह की प्रेग्नेंट, रोते हुए बताई दास्तां, मेरठ मेडिकल कॉलेज में हुआ अबॉर्शन

Spread the love
  • Related Posts

    लखनऊ: पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट से 7 लोगों की मौत,पांच घायल, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी लखनऊ में रविवार को पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया। जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर मौके…


    Spread the love

    दुष्कर्म: 8 माह पहले हुई हैवानियत,दुष्कर्म से पैदा हुई बच्ची की मौत, एक-एक कर सात आरोपी अरेस्ट

    Spread the love

    Spread the love   सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से पैदा हुई बच्ची की रविवार की सुबह छह बजे मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची के शव…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *