अयोध्या: राम नगरी में चप्पे-चप्पे पर रहेगी निगरानी,इकबाल अंसारी श्रद्धालुओं पर करेंगे पुष्प वर्षा

Spread the love

 

 

रामनवमी पर्व की पूर्व संध्या पर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। आरपीएफ के जवानों ने शनिवार को इंस्पेक्टर यशवंत सिंह के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में फ्लैग मार्च कर यात्रियों में सुरक्षा का अहसास कराया।

स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 200 आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है। यात्रियों के प्रवेश के लिए तीन एंट्री गेट बनाए गए हैं, जबकि निकासी के लिए दो गेट और एक आपातकालीन गेट निर्धारित किया गया है। पूरे स्टेशन परिसर में 235 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। किसी भी यात्री को ट्रैक पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

भीड़ प्रबंधन के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया
भीड़ प्रबंधन के लिए स्टेशन के पास तीन होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं, जहां भीड़ अधिक होने पर यात्रियों को अस्थायी रूप से रोका जाएगा और फिर क्रमबद्ध तरीके से स्टेशन में प्रवेश दिया जाएगा। इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। रामनवमी मेले को लेकर अयोध्या रेलवे स्टेशन पूरी तरह तैयार है और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।

श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करेंगे इकबाल अंसारी

Ram Navami in Ayodhya: Every inch of the event will be monitored, Iqbal Ansari will shower flowers on the devo

 रामनवमी के मौके पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी श्रीराम जन्मोत्सव मनाएंगे। इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है। अयोध्या पूज्य है। अयोध्या में सरयू नदी है। अयोध्या में हनुमानगढ़ी है। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर है। यहां देश दुनिया की आस्था है। अयोध्या में जितने भी श्रद्धालु आएंगे, उनका फूलों से स्वागत करेंगे। उन पर पुष्प वर्षा करेंगे। अयोध्या आने वालों की मनोकामना पूर्ण होती है। अयोध्या पंचकोस में शुद्ध मानी गई है। जिनका चरण अयोध्या में पड़ता है उनके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। अयोध्या में गंगा जमुनी तहजीब है। यहां पर सभी धर्म की विविधताएं विराजमान हैं।

और पढ़े  जस्टिस यशवंत वर्मा- सरकार ने जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए सांसदों के हस्ताक्षर लेने शुरू किए, महाभियोग प्रस्ताव तय

Spread the love
  • Related Posts

    जस्टिस यशवंत वर्मा- सरकार ने जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए सांसदों के हस्ताक्षर लेने शुरू किए, महाभियोग प्रस्ताव तय

    Spread the love

    Spread the love   केंद्र सरकार ने घर से जली हुई करोड़ों की नकदी मिलने के मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा सांसदों…


    Spread the love

    अयोध्या- मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत अपने सौकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे रामनगरी, किया दर्शन पूजन

    Spread the love

    Spread the love     मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत शुक्रवार को 400 राम भक्तों के साथ अयोध्या पहुंचकर रामलला के किये दर्शन पूजन।…


    Spread the love

    error: Content is protected !!