

प्रयाग राज ब्लॉक प्रमुख पप्पू सिंह और राष्ट्रीय महासचिव निषाद पार्टी संजय शुक्ला अपने साथियों साथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी और भगवान श्री रामलला के दर्शन-पूजन किए। ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह एवं पप्पू सिंह गौतम उमाशंकर सिंह राष्ट्रीय महासचिव निषाद पार्टी संजय शुक्ला ने पहले हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद भगवान श्री रामलला का दर्शन किया।
हनुमानगढ़ी के संत महंतों से आशीर्वाद लिया श्री महंत ने बताया कि प्रयागराज से आए सभी ब्लॉक प्रमुखों को सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे और फिर उन्होंने राम मंदिर में दर्शन किए। अपनी यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की राम मंदिर का निर्माण कार्य देकर मन बहुत प्रसन्न हो गया राम नगरी अयोध्या को चौमुखी विकास के लिए में प्रधानमंत्री एवं सीएम योगी आदित्यनाथ जी द को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं ।
अब तक करीब साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन* भव्य श्रीराम मंदिर में अबतक देश के करोड़ों भक्तों ने नवाया शीश करीब साढ़े चार लाख वीआईपी भी टेक चुके हैं मत्था* बॉलीवुड व क्रिकेट जगत की हस्तियों ने भी दर्शन कर खुद को किया धन्य देश के सभी राज्यों के राज्यपाल के अलावा कई मुख्यमंत्री कर चुके हैं रामलला के दर्शन-पूजन*
डबल इंजन की सरकार में आम श्रद्धालुओं को भी सुलभ हो रहा प्रभु श्रीराम का दर्शन* मुख्यमंत्री अक्सर देते हैं निर्देश, नहीं होनी चाहिए श्रद्धालुओं को परेशानी*
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद देश-विदेश में बैठे श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ पड़ी है। दिव्य-भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद अब तक करीब साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर दर्शन-पूजन कर चुके हैं। ऐसा नहीं है की यहां आने वालों में सिर्फ आम आदमी ही शामिल है। माननीयों का भी यहां अक्सर तांता लगा रहता है। अब तक साढ़े चार लाख के करीब वीआईपी अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन कर चुके हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री व राज्यों के गवर्नर या फिर मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। फिल्म, व्यापार व खेल जगत की हस्तियों का आना-जाना भी लगा रहता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि किसी को भी दर्शन में परेशानी नहीं होनी चाहिए। भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद देश-दुनिया मे अयोध्या एक बड़ी धार्मिक नगरी के रूप में उभरी है। अयोध्या के सफर को आसान बनाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कनेक्टिविटी को सुलभ बनाया गया है। 22 जनवरी 2024 को भव्य मंदिर में रामलला को विराजमान कराया गया था। मंदिर के लोकार्पण के वक्त ही देश-दुनिया के तमाम नामचीन लोग पहुंचे थे। उसके बाद से वीआईपी के आने का सिलसिला बढ़ता ही गया। देश के लगभग सभी राज्यों के राज्यपाल व मुख्यमंत्री यहां पहुंच चुके हैं। यही नहीं कई राज्यपाल तो दो-दो बार आकर परिवार के साथ दर्शन कर चुके हैं।