अयोध्या- भारत के वर्तमान प्रवेश पर श्रीराम आश्रम में युवा संतों की हुई बैठक

Spread the love

भारत के वर्तमान परिवेश लव जेहाद धर्म परिवर्तन को लेकर के युवा संतों की बैठक श्री राम कोर्ट स्थित श्री राम आश्रम हुआ, बैठक में सैकड़ो संत महंत सम्मिलित हुए जिसमें यह चर्चा हुई कि सभी तीज त्यौहार सनातन परंपरा के अनुसार मनाया जाए, जातिवादी व्यवस्था से सनातन समाज को मुक्त किया जाए, बहन बेटियों को लव जिहादियों से बचाया जाए। बैठक में जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य महाराज ने कहा कि राक्षसी प्रवृत्ति को त्याग करके देव प्रकृति को धारण करना होगा। पुरानी परंपरा पर लौटना होगा और हमें सनातन समाज के लिए जागना होगा, धन वैभव इकट्ठा करना जागना नहीं होता। सभी को हर समय चौतन्य रहा करके सनातन धर्म नई चेतना के अनुसार देश को जागना होगा तभी देश का कल्याण होगा। बड़े दिनेश जी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के धार्मिक सामाजिक संगठन के अंतर्गत सामाजिक विचारों की जागृति को लेकर युवा संतों की बैठक श्री राम आश्रम में सम्पन्न हुई। बैठक में युवा संतों के द्वारा समाज में जागृति लाने का दायित्व सौंपा गया। गौरी शंकर दास महाराज ने कहा केंद्र और प्रदेश में सनातन की सरकार है। वशिष्ठ पीठाधीश्वर महंत राघवेश दास महाराज ने कहा हमें मुस्लिम ड्राइवर से बचना होगा क्योंकि यह भी एक जिहाद है। महंत जनार्दन दास महाराज ने बताया कि हमे जाति पाति से ऊपर उठकर धर्म को आगे बढ़ाना होगा। महंत जयरामदास वेदांती महाराज ने आए हुए संतों का स्वागत किया और बताया कि जाति धर्म से ऊपर उठकर सनातन के विस्तार के लिए कार्य करना होगा तभी हम समाज को एक करने में कामयाब होंगे। बैठक में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर महंत गिरीश दास, महंत परशुराम दास, महंत श्यामसुंदर दास, महंत शशिकांत दास, महंत मनीष दास, महंत सत्येंद्र दास वेदांती, महंत गोविंद दास, महंत गणेशानंद दास, महंत राम मिलन दास, महंत महेश दास सही तो सैकड़ो की संख्या में संत महंत उपस्थित रहे।

और पढ़े  शुभांशु शुक्ला: लखनऊ में शुभांशु का ग्रैंड वेलकम, डेढ़ वर्ष बाद मिले मां-बेटे तो आंखें हुईं नम

Spread the love
  • Related Posts

    लखनऊ: पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट से 7 लोगों की मौत,पांच घायल, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी लखनऊ में रविवार को पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया। जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर मौके…


    Spread the love

    दुष्कर्म: 8 माह पहले हुई हैवानियत,दुष्कर्म से पैदा हुई बच्ची की मौत, एक-एक कर सात आरोपी अरेस्ट

    Spread the love

    Spread the love   सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से पैदा हुई बच्ची की रविवार की सुबह छह बजे मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची के शव…


    Spread the love