
भारत के वर्तमान परिवेश लव जेहाद धर्म परिवर्तन को लेकर के युवा संतों की बैठक श्री राम कोर्ट स्थित श्री राम आश्रम हुआ, बैठक में सैकड़ो संत महंत सम्मिलित हुए जिसमें यह चर्चा हुई कि सभी तीज त्यौहार सनातन परंपरा के अनुसार मनाया जाए, जातिवादी व्यवस्था से सनातन समाज को मुक्त किया जाए, बहन बेटियों को लव जिहादियों से बचाया जाए। बैठक में जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य महाराज ने कहा कि राक्षसी प्रवृत्ति को त्याग करके देव प्रकृति को धारण करना होगा। पुरानी परंपरा पर लौटना होगा और हमें सनातन समाज के लिए जागना होगा, धन वैभव इकट्ठा करना जागना नहीं होता। सभी को हर समय चौतन्य रहा करके सनातन धर्म नई चेतना के अनुसार देश को जागना होगा तभी देश का कल्याण होगा। बड़े दिनेश जी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के धार्मिक सामाजिक संगठन के अंतर्गत सामाजिक विचारों की जागृति को लेकर युवा संतों की बैठक श्री राम आश्रम में सम्पन्न हुई। बैठक में युवा संतों के द्वारा समाज में जागृति लाने का दायित्व सौंपा गया। गौरी शंकर दास महाराज ने कहा केंद्र और प्रदेश में सनातन की सरकार है। वशिष्ठ पीठाधीश्वर महंत राघवेश दास महाराज ने कहा हमें मुस्लिम ड्राइवर से बचना होगा क्योंकि यह भी एक जिहाद है। महंत जनार्दन दास महाराज ने बताया कि हमे जाति पाति से ऊपर उठकर धर्म को आगे बढ़ाना होगा। महंत जयरामदास वेदांती महाराज ने आए हुए संतों का स्वागत किया और बताया कि जाति धर्म से ऊपर उठकर सनातन के विस्तार के लिए कार्य करना होगा तभी हम समाज को एक करने में कामयाब होंगे। बैठक में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर महंत गिरीश दास, महंत परशुराम दास, महंत श्यामसुंदर दास, महंत शशिकांत दास, महंत मनीष दास, महंत सत्येंद्र दास वेदांती, महंत गोविंद दास, महंत गणेशानंद दास, महंत राम मिलन दास, महंत महेश दास सही तो सैकड़ो की संख्या में संत महंत उपस्थित रहे।
