अयोध्या: फेडरल बैंक ने अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के पास खोली अपनी नई ब्रांच, कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस खोलने का किया ऐलान।

Spread the love

 

फेडरल बैंक ने अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के पास अपनी नई ब्रांच और कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस खोलने का ऐलान किया है जो की बैंक के छोटे शहरों और कस्बों में अपनी बढ़त दर्ज करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस नई ब्रांच का उद्घाटन फेडरल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ केवीएस मनीयन ने किया।

रामनगरी अयोध्या इस कार्यक्रम में ब्रांच के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए एक गेस्ट हाउस का उद्घाटन भी किया गया, जिसका उद्घाटन बैंक के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर राजनारायण एन के हाथों से किया गया और जानकारी के अनुसार अयोध्या में आने वाले समय में बड़े स्तर पर अधोसंरचना विकास होने वाली है, जिस पर 10 बिलियन डॉलर खर्च किया जाएगा। इस आगामी विकास को देखते हुए मंदिर में आने वाले समय में प्रतिवर्ष 5 करोड लोगों के आने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए अयोध्या को आने वाले समय में बेहतर कनेक्टिविटी और पर्यटन सेवाओं की आवश्यकता जरूर पड़ेगी। फेडरल बैंक भी आने वाले समय में इस विकास में अपनी भागीदारी देने के लिए सज्ज है।

पिछले 50 साल से लखनऊ क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते हुए फेडरल बैंक ने यहां की आर्थिक प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब अयोध्या में खुली अपनी इस नई ब्रांच के माध्यम से फेडरल बैंक समग्र उत्तर प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी दर्ज करने की राह पर आगे बढ़ने को तैयार है। सीईओ केवीएस मनीयन ने बताया कि फेडरल बैंक सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए प्रतिबद्ध है, और समाज और अपने ग्राहकों को सशक्त करते हुए उन्हें आगे बढ़ाना चाहती है।

और पढ़े  मानसून सत्र का पहला दिन,विपक्ष के हंगामे के बीच,अब कल सुबह 11 बजे शुरू होगा सदन

Spread the love
  • Related Posts

    मानसून सत्र का पहला दिन,विपक्ष के हंगामे के बीच,अब कल सुबह 11 बजे शुरू होगा सदन

    Spread the love

    Spread the loveयूपी विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के विलय और बिजली निजीकरण के मुद्दे पर गहमागहमी का माहौल बन गया।…


    Spread the love

    बर्ड फ्लू: यहाँ बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, 15 हजार मुर्गियों की माैत, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट..

    Spread the love

    Spread the love   रामपुर जिले के ग्राम सीहोर के पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हो रही है। अब तक करीब 15 हजार से…


    Spread the love