अयोध्या: अयोध्या धाम में सबसे बड़ी धर्मशाला का होगा निर्माण, आधुनिक सुविधाओं से होगी युक्त

Spread the love

 

 

 श्री राम सेवा सदन ट्रस्ट, अयोध्या जी द्वारा लखनऊ गोरखपुर हाईवे, बेदी ड्रीमलैण्ड के नजदीक एक विशाल धर्मशाला के निर्माण हेतु आज प्रातः 7:30 बजे भूमि पूजन किया गया। यह धर्मशाला अयोध्या जी में सबसे बड़ी होगी, जिसका क्षेत्रफल 14000 वर्ग गज होगा।
भूमि पूजन समारोह श्री विनोद गोयल जी (गेलेक्सी ग्रुप, करनाल) एवं उनके परिवार द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर संत अभिनंदन श्री रामशरण दास जी महाराज, रंगमहल पीठाधीश्वर, अयोध्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही और माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी शामिल थीं। अध्यक्षता श्री गणपत लाल गोयल ने की। अतिविशिष्ट अतिथियों में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चंपत राय जी और कोषाध्यक्ष श्री गोविंद देव गिरि जी, तथा विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र पंकज जी उपस्थित थे। धर्मशाला में लगभग 225 अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कमरे होंगे। इसके अतिरिक्त, इसमें भव्य मंदिर और यज्ञशाला का भी निर्माण किया जाएगा। धार्मिक और अन्य समारोहों के लिए 2 विशाल ए.सी. हॉल, स्वागत कक्ष, भोजनालय और कार्यालय की सुविधा भी उपलब्ध होगी। आगंतुकों के लिए कार-पार्किंग, म्यूजिकल फाउंनटेन, चिकित्सालय, हरे-भरे उद्यान और बच्चों के लिए झूले जैसी आधुनिक सुविधाएँ भी प्रदान की जाएंगी। भूमि पूजन से एक दिन पूर्व, 11 जुलाई 2025 को सायं 6:00 बजे से मानस भवन, अयोध्या जी में श्रद्धेय श्री अजय भाई जी के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री राम सेवा सदन ट्रस्ट का कार्यालय केशव कुंज 7, रोड न. 41, वेस्ट पंजाबी बाग, नई दिल्ली-110026 में स्थित है। ट्रस्ट धर्मशाला निर्माण हेतु सहयोग राशि भी आमंत्रित कर रहा है, जिसमें विभिन्न श्रेणियों जैसे पैट्रर्न ट्रस्टी, कमरादाता, सूट रूम/कॉटेज, मंदिर, सत्संग हॉल, भोजनालय, स्वागत कक्ष, मेन गेट, ऑडिटोरियम, रसोई घर, लिफ्ट, जेनरेटर सेवा और 11 गज जमीन के लिए सहयोग राशि निर्धारित की गई है।

और पढ़े  CM योगी की घोषणा- शुभांशु शुक्ला के नाम पर स्कॉलरशिप शुरू करेगी सरकार

Spread the love
  • Related Posts

    लखनऊ: पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट से 7 लोगों की मौत,पांच घायल, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी लखनऊ में रविवार को पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया। जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर मौके…


    Spread the love

    दुष्कर्म: 8 माह पहले हुई हैवानियत,दुष्कर्म से पैदा हुई बच्ची की मौत, एक-एक कर सात आरोपी अरेस्ट

    Spread the love

    Spread the love   सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से पैदा हुई बच्ची की रविवार की सुबह छह बजे मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची के शव…


    Spread the love