
सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह (38) ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। वह लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में परिवार के साथ रहती थीं। नितेश के भाई फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने एएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रमोद का आरोप है कि मुकेश की एक महिला से नजदीकियां थीं। इसको लेकर आए दिन पति पत्नी में विवाद होता था। पति की प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बहन ने जान दी है। प्रमोद ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही नितेश लखनऊ आई थी। कई साल से पति पत्नी में विवाद चल रहा था। नितेश को परेशान करने के लिए मुकेश ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था। पति से विवाद की वजह से ही नितेश सात माह से मायके में रह रही थीं। डीसीपी आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक बुधवार शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस लाइन में एक अधिकारी की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। महानगर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की तो पता चला कि एएसपी की पत्नी नितेश ने फंदा लगा लिया है।
