एशिया कप 2025: ये नया भारत है कर के दिखाता है, राष्ट्रपति मुर्मू से लेकर शाह-जयशंकर तक नेताओं ने दी भारतीय टीम को बधाई

Spread the love

 

 

पाकिस्तान को हराकर भारत ने एशिया कप अपने नाम कर लिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर से लेकर विभिन्न नेताओं ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है। शाह ने जहां खिलाड़ियों की जबरदस्त उर्जा की सराहना की। वहीं, जयशंकर ने कहा, नया भारत करके दिखाता है।

भारत की खिताबी जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीम को बधाई दी है। मुर्मू ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई। टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच नहीं गंवाया जो खेल में उनके दबदबे को दर्शाता है। मैं भविष्य में भी भारतीय टीम को इसी तरह की सफलताएं मिलने की कामना करती हूं।
भारत को जीतना तय है, चाहे कोई भी मैदान हो: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एशिया कप टी20 ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की ऊर्जा की भी सराहना की। शाह ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘एक अभूतपूर्व जीत। हमारे लड़कों की जबरदस्त ऊर्जा ने प्रतिद्वंदियों को फिर से धूल चटा दी। भारत को जीतना तय है, चाहे कोई भी मैदान हो।’
नया भारत कर दिखाता है: जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी टीम इंडिया को एशिया कप 2025 का फाइनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीतने पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘एशिया कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई। नया भारत कर दिखाता है।’

तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की शानदार पारी ने दिलाई जीत
तिलक वर्मा की 69* रनों की शानदार पारी और संजू सैमसन व शिवम दुबे के साथ उनकी उपयोगी अर्धशतकीय साझेदारियों की बदौलत भारत ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 147 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय एशिया कप खिताब और एकदिवसीय संस्करणों समेत कुल नौवां खिताब जीता। इस जीत के साथ भारत ने न केवल एशिया कप जीत लिया, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ अपराजित रहते हुए टूर्नामेंट का समापन भी किया, जिसमें ग्रुप चरण में सात विकेट से जीत, सुपर फोर चरण में छह विकेट से जीत और खिताबी मुकाबले में पांच विकेट से जीत शामिल है।

और पढ़े  IND vs SA T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया, गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

मैदान कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एशिया कप में पाकिस्तान से फाइनल मुकाबला जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने अपने अंदाज में एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मैदान’ कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का हार्दिक अभिनंदन! जय हिंद’


Spread the love
  • Related Posts

    IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराया, हासिल की 1-1 की बराबरी,तिलक को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश

    Spread the love

    Spread the loveदक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। इस मैच में डिकॉक ने बल्ले…


    Spread the love

    IND vs SA T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया, गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

    Spread the love

    Spread the loveहार्दिक पांड्या के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।…


    Spread the love