विकासनगर का सीताराम भट्ट
चकराता का पर्यवेक्षक विनोद सुयाल व विशाल गुप्ता को, विकासनगर का सीताराम भट्ट, व रविमोहन अग्रवाल को, सहसपुर का देशराज कर्णवाल व अरुण मित्तल को, रायपुर का ओमवीर राघव व सचिन अग्रवाल को, मसूरी का संजय गुप्ता व रतन सिंह चौहान को, डोईवाला का नरेंद्र भट्ट व अनुराधा वालिया को, ऋषिकेश का नीरू देवी व शोभाराम प्रजापति को, पौड़ी का वीरेंद्र सिंह रावत व सुधीर जोशी को, श्रीनगर का मीरा रतूड़ी व यशपाल बेनाम को, चौबट्टाखाल का जगमोहन रावत व विकास कुकरेती को, यमकेश्वर का डॉ. जयपाल सिंह चौहान व शमशेर सिंह पुंडीर को, लैंसडौन का महावीर कुकरेती व आशा कोठारी को, धारचूला का गणेश भंडारी व कमला चुफाल को, डीडीहाट का अशोक नांबियाल व मनोज सामंत को, पिथौरागढ़ का मीना गंगोला व लोकेश भट्ट को, गंगोलीहाट का इंद्र सिंह फरस्वाण व ललित पंत को, कपकोट का देवेंद्र गोस्वामी व खड़क सिंह टंगड़िया को, बागेश्वर का सुरेश कांडपाल व चंपा आर्य को, द्वाराहाट का कैलाश पंत व नरेंद्र भंडारी को, सल्ट का प्रेम शर्मा व दीप पांडे को चुना गया है।
कालाढूंगी से प्रकाश हरबोला व गोपाल रावत को चुना गया
रानीखेत का पूरन संगेला व भूपेंद्र कांडपाल को, सोमेश्वर का शिव सिंह बिष्ट व ललित पटवाल को, अल्मोड़ा का अरविंदर बिष्ट व गौरव पांडे को, जागेश्वर का रवि रौतेला व कैलाश गुरुरानी को लोहाघाट का दर्पण कुमार व शंकर पांडे को, चंपावत का सतीश पांडे व शंकर कोरंगा को, लालकुआं का अनिल कपूर डब्बू व कमल नयन जोशी को भीमताल का महेंद्र नेगी व प्रदीप जनौटी को, नैनीताल का देवेंद्र ढैला व विजय भट्ट को, कालाढूंगी का प्रकाश हरबोला व गोपाल रावत को, रामनगर का गुंजन सुखीजा व अजय राजौर को, जसपुर का आशीष गुप्ता व सरदार मंजीत सिंह को, काशीपुर का विवेक सक्सेना व समीर आर्य को, बाजपुर का राम मेहरोत्रा व रवि पाल को, गदरपुर का उत्तम दत्ता व गुरविंदर सिंह चंडोक को, रुद्रपुर का चंदन बिष्ट व श्रीपाल राणा को, किच्छा का दिनेश आर्य व भारत भूषण चुघ को, सितारगंज का दान सिंह रावत व गोपाल बोरा को नानकमत्ता का नेत्रपाल मौर्य व रामपाल को, खटीमा का प्रभारी दीपक मेहरा व राम दत्त जोशी को बनाया गया है।