अंकुश मंगल: दस फेल अंकुश ने 15 वर्षों में बना ली 100 करोड़ की संपत्ति, पुलिस दबिश देती रह गई, कोर्ट में कर दिया सरेंडर

Spread the love

अंकुश मंगल: दस फेल अंकुश ने 15 वर्षों में बना ली 100 करोड़ की संपत्ति, पुलिस दबिश देती रह गई, कोर्ट में कर दिया सरेंडर

क्रिकेट सट्टे में अपना बड़ा नाम खड़ा करने वाला बुकी अंकुश मंगल दसवीं फेल है। उसने 15 वर्षों में सट्टे की कमाई से सौ करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली। आगरा पुलिस ने उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा लिखा गया। जिसके बाद क्रिकेट सट्टे के बड़े बुकी अंकुश मंगल ने मंगलवार को कोर्ट में गुपचुप समर्पण कर दिया। दो महीने से पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। मगर, गिरफ्तारी नहीं कर सकी। उसे 31 मई तक का कोर्ट से स्टे मिला था।

थाना कमला नगर के तत्कालीन इंस्पेक्टर आनंद वीर सिंह ने सितंबर 2023 में अंकुश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। वह गैंग लीडर था। मुकदमे में अंकित गर्ग, रिंकू कुमार सिंघल, अरुण शर्मा, वरुण अग्रवाल, सोनू अग्रवाल भी नामजद थे।

विवेचना इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा को मिली। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था। दो अन्य को कोर्ट से राहत मिली हुई है। अंकुश मंगल के पास 31 मई तक का कोर्ट से स्टे था। स्टे खत्म होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश की। मगर, उसने समर्पण कर दिया। पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी। अब विवेचक को बयान लेने के लिए जेल भेजा जाएगा।

फरीदाबाद में बनाया था ठिकाना
दसवीं फेल अंकुश मंगल मूलरूप से जगनेर का रहने वाला है। आरोप है कि उसने क्रिकेट सट्टे और जुए से अकूत संपत्ति अर्जित की। पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी हो चुकी है। उसने अपना ठिकाना फरीदाबाद में बनाया था। जून 2022 में पुलिस उसे पकड़कर लाई थी। जेल भेजा था। रिहाई के बाद वह बाहर चला गया। उसके गुर्गे आगरा में सक्रिय है।

और पढ़े  मंजू हत्याकांड: CRPF जवान की पत्नी का कत्ल..बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला, ऐसी वारदात ने दहला दिया दिल

सट्टे के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा
बड़े बुकी श्याम वोहरा के शहर से बाहर जाने के बाद अंकुश मंगल ने अपना नेटवर्क बनाया। वर्ष 2022 में तत्कालीन एसपी सिटी विकास कुमार और एएसपी सत्य नारायण ने ऑपरेशन चलाया था। उसे फरीदाबाद से पकड़कर लेकर आई थी। 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट में जब्त की थी। उससे पुलिस पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए थे। वह दुबई की वेबसाइट पर लॉग इन आईडी देता था। हर व्यक्ति से मैच न होने पर भी 4 हजार रुपये महीना लिया करता था। उसने कमला नगर में अपना नेटवर्क बनाया था। बृज धाम काॅलोनी में मकान खरीदा था।


Spread the love
  • Related Posts

    नहीं आई बेरहमों को दया- बीमार बुजुर्ग को सड़क किनारे फेंका..चादर से ढककर भागे, टूट गई सांसें..

    Spread the love

    Spread the love   रामनगरी अयोध्या से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। परिवार के लोग एक बुजुर्ग महिला को अयोध्या कोतवाली के किशनदासपुर में लाकर देर…


    Spread the love

    Murder: भाजपा कार्यकर्ता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, चेहरे और सिर को निशाना बनाकर मारी गई 7-8 गोलियां

    Spread the love

    Spread the love   तालानगरी क्षेत्र के गांव कोंडरा निवासी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर तथा भाजपा कार्यकर्ता की गांव 200 मीटर आगे निकलते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *