
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन को लेकर पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती होने की बात सामने आई थी। उनकी गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई थी, जिसकी पुष्टि खुद उनकी बेटी और ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने की थी। अब राकेश रोशन ने खुद अस्पताल से तस्वीर शेयर करते हुए इसके बारे में फैंस को जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने ये भी मैसेज दिया है कि 45 साल की उम्र के बाद हेल्थ की नियमित रूप से जांच कराना कितना जरूरी है।
राकेश रोशन ने शेयर की तस्वीर
अस्पताल स्टाफ के साथ फोटो शेयर करते हुए राकेश रोशन ने कैप्शन में लिखा- ये हफ्ता वाकई में आंखें खोलने वाला रहा है। स्वास्थ्य जांच के दौरान हृदय की सोनोग्राफी करने वाले डॉक्टर ने मुझे गर्दन की भी सोनोग्राफी कराने का सुझाव दिया। इसके बाद हमें पता चला कि मस्तिष्क को जाने वाली मेरी दोनों कैरोटिड धमनियां 75% से ज्यादा ब्लॉक्ड थीं। हालांकि इसके कोई लक्षण नहीं थे, जिसे नजरअंदाज करना संभावित रूप से खतरनाक हो सकता था। मैंने तुरंत खुद को अस्पताल में भर्ती कराया और जो भी जरूरी प्रोसेस था वो करवाया।
हेल्थ को लेकर दी जानकारी
इसके अलावा राकेश रोशन ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि वो अब पूरी तरह से ठीक हैं। उन्होंने लिखा- ‘मैं अब पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस आ गया हूं और जल्द ही अपने वर्कआउट पर वापस आने की उम्मीद करता हूं। मुझे उम्मीद है कि ये दूसरों को अपने स्वास्थ्य को सीरियस लेने के लिए प्रेरित करेगा। खासकर जहां हृदय और दिमाग का मामला है। इन दोनों का ध्यान रखना खासकर 45-50 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए जरूरी है।’
